महिला ने खुश रहने के लिए पति को तलाक देकर कुत्ते से कर ली शादी
By: Ankur Tue, 23 Nov 2021 4:46:42
कोई भी रिलेशनशिप तब तक ही अच्छी लगती है जबतक उसमें इंसान खुश रहे। जैसे ही रिश्ते में झगड़े होने लगते हैं खुशियां खोने लगती हैं और रिश्ता टूटने की कगार पर पहुंच जाता हैं। रिश्ता टूटने के बाद खुद को खुश रखने के लिए लोग कई तरीके आजमाते हैं। इसका एक हैरान करने वाला मामला देखने को मिला ब्रिटेन की एक महिला के साथ जिसने पति से तलाक के बाद ख़ुशी के लिए पने कुत्ते से शादी कर ली। महिला का दावा है कि कुत्ते के साथ वह ज्यादा खुश है। इस महिला की मानें, तो उसे अपने पालतू कुत्ते की आंखों में सच्चा प्यार नजर आता है। अमांडा का कहना है कि उन्होंने शीबा को अपना हमसफर चुनने से पहले उसे घुटनों पर बैठकर प्रपोज किया था। जिसका शीबा ने पूंछ हिलाकर जवाब दिया था।
अमांडा रोजर्स नाम की यह महिला लंदन की रहने वाली है। 47 साल की उम्र में अमांडा ने पति को तलाक देने के बाद अपने पालतू कुत्ते से शादी कर ली। अमांडा की मानें, तो वह अपने पालतू कुत्ते को हमसफर चुनकर काफी खुश हैं। वेबसाइट द सन में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, अमांडा ने 2014 में यह शादी धूमधाम से की थी। तब उन्होंने 200 लोगों की मौजूदगी में अपने पालतू कुत्ते शीबा को अपना हमसफर चुन लिया था। इस महिला का कहना है कि तब से वे एक खुशहाल जिंदगी रही हैं।
पति को तलाक देने के बाद से अमांडा अकेले जीवन जी रही थीं। एक दिन उन्होंने अपने पालतू कुत्ते के साथ पूरे रीति-रिवाजों के साथ शादी कर ली। अमांडा का कहना है कि शीबा आज उनकी जिंदगी का अहम हिस्सा है। शीबा न केवल उनका खयाल रखती है, बल्कि उनकी उदासी को दूर करने में भी उनकी मदद करती है। एक टीवी शो के दौरान अमांडा ने बताया कि शीबा जब 2 महीने की थी, तब से ही उन्हें उससे काफी प्यार हो गया था। अमांडा और शीबा के बीच का यह प्यार भले ही लोगों को पागलपन लगे, लेकिन अमांडा को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। उनका कहना है कि वह शीबा के साथ बेहद खुशहाल जीवन जी रही हैं।
ये भी पढ़े :
# बाइक पर घूमती गाय का वीडियो सभी को कर रहा हैरान, आइये देखें
# MP: स्कूल की बस छूटी तो रोते हुए आया, घर के पीछे पेड़ से लटककर लगाई फांसी
# पाकिस्तान में कुछ शब्दों का अंग्रेजी अनुवाद है गैरकानूनी, जानें यहां के अजीबोगरीब कानून
# टीम इंडिया के डाइट चार्ट पर बवाल, ‘हलाल’ खाने को लेकर ट्विटर पर BCCI के खिलाफ फूटा लोगों का गुस्सा
# जयपुर: जयश्री पेरीवाल स्कूल में फूटा कोरोना बम, एक साथ 12 बच्चे संक्रमित