उम्र में 15 साल छोटे बॉयफ्रेंड को 11 लाख रूपये प्रतिमाह सैलरी देती हैं महिला!

By: Ankur Thu, 14 Oct 2021 2:15:45

उम्र में 15 साल छोटे बॉयफ्रेंड को 11 लाख रूपये प्रतिमाह सैलरी देती हैं महिला!

प्यार उम्र का मोहताज नहीं होता हैं, ये तो बस हो जाता हैं। प्यार के कई ऐसे किस्से देखने को मिलते हैं जहां दोनों पार्टनर के बीच उम्र का लंबा फांसला होता हैं। लेकिन क्या आपने कभी ऐसी रिलेशनशिप देखी हैं जहां एक पार्टनर दूसरे को सैलेरी देता हैं। इसका एक अनोखा मामला सामने आया हैं जिसमें महिला अपने से 15 साल छोटे बॉयफ्रेंड को 11 लाख रूपये प्रतिमाह सैलरी देती हैं। जूली नाम की महिला ने TikTok अकाउंट @julie.withthebooty पर अपने ब्वॉयफ्रेंड को लेकर कई खुलासे किए हैं। जूली कहती है कि वेतन के बदले उसका बॉयफ्रेंड वो सारे काम करता है, जो वो कराना चाहती है। फिर चाहे वो घर की सफाई हो या दूसरे काम।

जूली की आयु 44 साल है, जबकि उसका बॉयफ्रेंड 29 साल का है। जूली ने बताया कि वो अपने बॉयफ्रेंड पर काफी पैसे खर्च करती है, ताकि वो उससे कुछ भी काम करा सके। जूली अपने बॉयफ्रेंड से खाना बनाने से लेकर पूल की सफाई तक, घर के तमाम काम करवाती है। महिला ने अपने TikTok Video में कहा है कि इसके लिए वो अपने बॉयफ्रेंड को हर वो चीज़ लाकर देती है, जो उसे चाहिए। महिला ने बताया कि वो एक महीने में अपने बॉयफ्रेंड पर 15 लाख रुपये खर्च कर चुकी है। जब लोगों ने महिला से सवाल किया कि वो बॉयफ्रेंड को कितना भुगतान करती है, तो महिला ने हल्के-फुल्के अंदाज कहा- 'एक महीने में 11 लाख के लगभग। किन्तु इसके बाद भी वो इस महीने पूल की सफाई करना भूल गया।'

ये भी पढ़े :

# ट्रांसपेरेंट ब्रालेट पहन एयरपोर्ट पहुंचीं उर्फी जावेद, ट्रोल्स ने लिया आड़े हाथों, कही ये बात

# दुनिया का सबसे महंगा पानी जिसकी एक बोतल की कीमत में आप खरीद सकते हैं कई गाडियां

# VIDEO: राखी सावंत के साथ मिलकर उर्फी जावेद अपनी प्री बर्थडे पार्टी पर जमकर मचाया धमाल, खूब लगाए शॉर्ट्स

# उर्फी ने आर्यन के समर्थन में दिए ये तर्क, नागा चैतन्य की सोशल मीडिया पर वापसी, सामंथा की फोटो वायरल

# रुकल प्रीत ने स्विमिंग पूल में की मस्ती, रेड स्विमसूट में दिखाया बोल्ड अंदाज; वीडियो वायरल

lifeberrys हिंदी पर देश-विदेश की ताजा Hindi News पढ़ते हुए अपने आप को रखिए अपडेट। Viral News in Hindi के लिए क्लिक करें अजब गजब सेक्‍शन

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com