सभी इमोजी का रंग आखिर पीला ही क्यों होता है, वजह आपको भी कर देगी हैरान
By: Ankur Thu, 27 May 2021 5:28:07
इस सोशल मीडिया के जमाने में सभी अपने भाव इमोजी के द्वारा प्रकट करते हैं। फेसबुक, व्हाट्सएप से लेकर तमाम सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर मैसेज के दौरान इमोजी का इस्तेमाल किया जाता हैं। सभी इमोजी का इस्तेमाल तो करते हैं लेकिन क्या आपने कभी गौर किया हैं कि सभी इमोजी का रंग पीला ही होता हैं। हांलाकि कई अन्य रंग में भी इमोजी होते हैं लेकिन ज्यादातर इमोजी पीले रंग में ही पाए जाते हैं। आज इस कड़ी में हम आपको बताने जा रहे हैं कि आखिर इसके पीछे का कारण क्या हैं कि सभी इमोजी का रंग पीला होता है।
इस बात को लेकर अब तक कोई विशेष रिसर्च नहीं हुई है, लेकिन विशेषज्ञ इमोजी का रंग पीले होने का कई कारण बताते हैं। उनके मुताबिक इमोजी का रंग व्यक्ति के स्किन टोन से काफी मिलता जुलता है। इस कारण ये पीले होते हैं। कहा यह भी जाता है कि पीले रंग पर हंसी की भावदशा काफी ज्यादा मात्रा में अभिव्यक्त होती है।
वहीं दूसरी तरफ लोग जब खिल-खिलाकर हंसते हैं, उस वक्त भी उनका चेहरा हंस-हंसकर पीला पड़ जाता है। यही एक बड़ा कारण है, जिसके चलते ज्यादातर इमोजी का रंग पीला होता है। पीला रंग हंसी-मजाक और खुशी का प्रतीक होता है। पीले रंग में इमोशन्स काफी अच्छे से व्यक्त होते हैं।
मार्केट में कई सारे स्टीकर्स जो बिकते हैं उनके रंग भी ज्यादातर पीले होते हैं। कार्टूनों में कई सारे लोकप्रिय करेक्टर्स का रंग पीला है। पीला रंग हैप्पीनस का भी रंग माना जाता है। वहीं आपने गौर किया होगा कि गुस्से वाला इमोजी ही लाल रंग का होता है बाकी ज्यादातर इमोजी पीले ही होते हैं। पीला रंग अच्छे और हैप्पी मूड को भी दर्शाता है।
ये भी पढ़े :
# पुलिस ने 3 घंटे में ढूंढ निकाला भीख मांगने वाले भिखारी का बैग, मिले 1.72 लाख रूपये
# 16 घंटे पानी में रहने के बाद लड़की के पैरों की हालत हुई कुछ ऐसी, टिकटॉक पर किया पोस्ट
# आखिर इन खरबूजों में ऐसी क्या खास बात थी कि बिके 18 लाख रूपये में
# महज 18000 रुपये में 360 सीटों वाले विमान में अकेले बैठकर मुंबई से दुबई गया शख्स
# झूठ बोलकर युवक ने की दूसरी शादी, घर पहुंचा तो पहली पत्नी ने झाडूू और चप्पल से किया स्वागत