हाल ही में सोशल मीडिया की दुनिया में एक पाकिस्तानी लड़की की लिप्सिंग वीडियो ने तहलका मचा दिया है। इंटरनेट पर हर तरफ उसी की चर्चा हो रही है। उसकी खूबसूरती, आत्मविश्वास और बेबाक अदाएं देख हर कोई एक पल के लिए ठहर सा गया। काले रंग की दिलकश ड्रेस में उसकी अदा और एक्सप्रेशन इतने असरदार हैं कि दर्शक एक बार नहीं, बार-बार इस वीडियो को देख रहे हैं। फिलहाल यह वीडियो सोशल मीडिया के हर कोने में वायरल हो चुका है और लोग इस हसीना के दीवाने बनते जा रहे हैं।
ट्रेंडिंग में छाईं पाकिस्तानी मोहतरमा – जिसने लिप्सिंग को बना दिया जादू
वीडियो में लड़की फिल्मी डायलॉग पर जिस अंदाज में लिप्सिंग कर रही है, वो देखकर लोग हैरान रह गए। ऐसा लग रहा था जैसे डायलॉग सिर्फ उन्हीं के लिए लिखा गया हो। कुछ लोगों ने तो यहां तक कह दिया कि वो जिस अंदाज में लिप्सिंग कर रही हैं, वैसा असली एक्ट्रेस भी नहीं कर पातीं।
लोग वीडियो पर जमकर प्यार लुटा रहे हैं – लाखों लाइक्स, हजारों तारीफें और हजारों शेयर इस बात का सबूत हैं कि यह पाकिस्तानी हसीना ट्रेंडिंग चार्ट्स पर टॉप पर चल रही है। इंस्टाग्राम, टिकटॉक और यूट्यूब पर उनके फॉलोअर्स की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है।
ये मोहतरमा आज के समय काफ़ी ट्रेंडिंग में है इन्होंने लिप्सिंग ग़ज़ब की है !!
— MANOJ SHARMA LUCKNOW UP🇮🇳🇮🇳🇮🇳 (@ManojSh28986262) July 3, 2025
मैंने आज तक किसी की ऐसी लिप्सिंग करते नहीं देखा ग़ज़ब आवाज़ कि साथ बोल रही है आप भी देखो कर के एक बार !! #ViralVideo #Soshalmidia #Trendingvideo
😂❤️❤️👌
Unbelievable wow ❤️👌🤗👌🫶 pic.twitter.com/Ju1oZWp1eb
कौन हैं ये इंटरनेट सेंसेशन? जानिए इस नाम को जिसने सबका ध्यान खींचा
इस वायरल वीडियो में नजर आने वाली लड़की का नाम है अलिशा आमिर। एक साधारण सी दिखने वाली ये लड़की अब सोशल मीडिया की ग्लैमरस स्टार बन चुकी है। हाल ही में एक पाकिस्तानी न्यूज चैनल के शो पर अलिशा ने बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा की फिल्म का फेमस डायलॉग –
"मेरी बॉडी में सेंसेशन्स होते हैं, पिल्स उन्हें कंट्रोल करते हैं..."
पर इतनी जबरदस्त लिप्सिंग की कि वीडियो रातों-रात ट्रेंड में आ गया।
खासकर इंस्टाग्राम रील्स पर इस वीडियो को करोड़ों व्यूज मिले और लाखों फैंस ने अपनी प्रतिक्रिया दी। आलिना की परफॉर्मेंस देखकर कई लोगों ने उन्हें "नेक्स्ट डिजिटल क्वीन" तक कह डाला।
पाकिस्तान से इंडिया तक बज रहा है आलिना का डंका
अलिशा आमिर मूल रूप से पाकिस्तान की रहने वाली हैं, और इससे पहले भी वो टिकटॉक पर कई बार वायरल हो चुकी हैं। लेकिन इस वीडियो ने उन्हें दोनों देशों – पाकिस्तान और भारत में जबरदस्त पहचान दिलाई है। अब आलिना का नाम उन सोशल मीडिया सितारों की लिस्ट में शामिल हो चुका है जिनके एक वीडियो से फॉलोअर्स लाखों में पहुंच जाते हैं। उनकी मासूमियत और कैमरे के सामने आत्मविश्वास ने उन्हें लाखों दिलों की धड़कन बना दिया है। आने वाले दिनों में वो और भी बड़ी स्टार बन सकती हैं – फैंस यही उम्मीद कर रहे हैं।