दुबई के रेगिस्तान में शेफ ने कढ़ाई चढ़ाकर तल दिए स्नैक्स, 10 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है ये वीडियो

By: Priyanka Maheshwari Thu, 11 Nov 2021 6:00:02

दुबई के रेगिस्तान में शेफ ने कढ़ाई चढ़ाकर तल दिए स्नैक्स, 10 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है ये वीडियो

तुर्की के शेफ बुराक ओज़्देमिर (Turkish chef Burak Ozdemir) अपने अजीबोगरीब कुकिंग स्किल्स के वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते है। हाल ही में उनका शेयर हुआ एक वीडियो सोशल मीडिया पर ताबड़तोड़ वायरल हो रहा हैं। इस वीडियो को अब तक 54 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके है।

इस वायरल वीडियो में शेफ बुराक दुबई के रेगिस्तान में एक बड़ी-सी कड़ाही में फ्रायम्स पकाते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो में शेफ बड़ी-बड़ी ईंटों के ऊपर एक बड़ी-सी कड़ाही लगाते हुए नजर आते हैं। इसके बाद उसे गर्म करने के लिए नीचे लकड़ियों का ढेर लगाते हैं। फिर कड़ाही में ढेर सारा तेल डालकर दोस्तों की मदद से उसमें रंग-बिरंगे फ्राइम्स पकाते हैं।

शेफ बुराक का यह वीडियो इंटरनेट पर आग की तरह फैलता जा रहा है। तुर्की के शेफ ने 17 अक्टूबर को अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर इस वीडियो को शेयर किया था। तपती रेत के बीच फ्राइम्स तलने का उनका ये अंदाज लोगों को इतना पसंद आया कि इस वीडियो को अब तक 10 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है।

ये भी पढ़े :

# मसालों से नहीं बल्कि मिट्टी से आता हैं यहां के खाने में स्वाद, नमक की जगह डलती हैं रेत

# सोशल मीडिया पर वायरल हो गई पार्किंग की पर्ची, 30 मिनट के चार्ज किए 500 रुपये

# इंश्योरेंस के पैसे पाने के लिए जानबूझकर ट्रेन के आगे लेट गया शख्स, कटवा डाले अपने दोनों पैर

# 22 मंजिला इमारत के टॉप पर खड़े होकर इधर-उधर छलांग लगा रहे थे बच्चे, देखे रोंगटे खड़े कर देने वाला ये वीडियो

lifeberrys हिंदी पर देश-विदेश की ताजा Hindi News पढ़ते हुए अपने आप को रखिए अपडेट। Viral News in Hindi के लिए क्लिक करें अजब गजब सेक्‍शन

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com