ज़ू कीपर के हाथ को बाघ ने दबोचा, हुई मौत, वायरल हुआ दिल दहला देने वाला वीडियो

By: Priyanka Maheshwari Sat, 05 Nov 2022 1:26:31

ज़ू कीपर के हाथ को बाघ ने दबोचा, हुई मौत, वायरल हुआ दिल दहला देने वाला वीडियो

मेक्सिको के चिड़ियाघर में दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया। बाघ को खाना खिलाने गए 23 साल के ज़ू कीपर का हाथ बाघ ने ऐसा दबोचा कि दर्द से तड़पकर उसकी मौत हो गई। दर्दनाक हादसे का वीडियो कैमरे में कैद हो गया। जिसे देखकर हर कोई दहशत में हैं।

मामला पश्चिमी मेक्सिको के पेरिबन का है, जहां रॉयल बंगाल टाइगर ने ज़ू कीपर का हाथ इस कदर दबोच लिया कि फिर छोड़ने को तैयार नहीं हुआ। वीडिओ में जू कीपर दर्द से चीखता चिल्लाता और कराहता रहा, लेकिन टाइगर उसे छोड़ने को राजी नहीं था। कई घंटों बाद दिल का दौरा पड़ने से जू कीपर की मौत हो गयी।

चिड़ियाघर में हुए दर्दनाक हादसे का वीडियो यूट्यूब पर शेयर होने के बाद वायरल हो रहा है। जिसने भी टाइगर और जू कीपर के बीच का ये संघर्ष देखा वह सिहर उठा। दरअसल जू कीपर रुटीन काम के मुताबिक टाइगर के पिंजरे के पिंजरे के बाहर से खाना देने गया था। जाली के बीच की जगह से टाइगर को खाने के लिए आमंत्रित कर रहा था, लेकिन टाइगर का मूड कुछ खराब था। लिहाजा वो आ नहीं रहा था। इसी पर ज़ू कीपर ने आवाज़ थोड़ी तेज कर दी थी, शायद यही बात बाघ को पसंद नहीं आई और उसने खाने की बजाय युवक का हाथ ही दबोच लिया।

ये भी पढ़े :

# बिना बिल दिए ब्यूटी पार्लर से फरार हो गई दुल्हन, खर्चा था 42 हजार रूपये!

# पाकिस्तान का अनोखा मामला, गियर बदलने का स्टाइल देख ड्राइवर से हो गया प्यार, रचा ली शादी

# अनोखी परंपरा जहां शादी में उल्टा लटकाकर की जाती हैं दूल्हे की पिटाई!

lifeberrys हिंदी पर देश-विदेश की ताजा Hindi News पढ़ते हुए अपने आप को रखिए अपडेट। Viral News in Hindi के लिए क्लिक करें अजब गजब सेक्‍शन

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com