मलद्वार में फंसी यह चीज बनी पेट दर्द का कारण, हालत देख उड़े डॉक्टर्स के भी होश
By: Ankur Mon, 10 Oct 2022 10:29:25
दुनियाभर में कई बार ऐसे मामले भी सामने आते हैं जो सभी को हैरान कर देते हैं। कई बार ये मामले मेडिकल इतिहास से भी जुड़े होते हैं। ऐसा ही एक मामला पटना से सामने आ रहा हैं जहां एक शख्स को पेट में दर्द की शिकायत हुई और उसके पीछे का कारण जान डॉक्टर्स के भी होश उड़ गए। डॉक्टर्स के जहन में भी यह सवाल था कि आखिर ये हुआ कैसे? बताया जा रहा है युवक के पेट में दर्द स्टील ग्लास के मलद्वार में फंसने की वजह से हो रहा था। डॉक्टर ने हिम्मत दिखाई और सफलतापूर्वक सर्जरी कर युवक की जान बचा ली। यह मामला पटना का बताया जा रहा है।
पटना के PMCH में सामने आए इस नए मामलों ने डॉक्टरों की धड़कने ही बढ़ा दी थी। डॉक्टरों ने जब पेट के अंदर की स्थिति देखी तो वो भी हैरान रह गए। जी दरअसल स्टील का ग्लास युवक के मलद्वार में फंसा था जिसे जटिल ऑपरेशन कर बाहर निकाला गया और मरीज की जान बचाई गई।
इस बारे में अस्पताल के सुपरिटेंडेंट और सर्जरी विभाग के एचओडी प्रोफेसर आईएस ठाकुर ने 22 वर्षीय युवक रितेश कुमार के सर्जरी के लिए आनन-फानन में 11 सदस्यीय डॉक्टरों की टीम गठित की। उसके बाद सर्जरी करने को लेकर विचार किया। पीएमसीएच के अधीक्षक डॉ आईएस ठाकुर ने बताया कि ऑपरेशन काफी रिस्क से भरा था लेकिन ये उम्मीद थी कि सफलता जरूर मिलेगी और कुशलता से सर्जरी किया गया। हालाँकि अब तक यह पता नहीं चल पाया है कि स्टील का ग्लास वहां पहुंचा कैसे?
ये भी पढ़े :
# यहां 15 दिन तक खिलाया जाता हैं भूत-प्रेतों को खाना, खुलता हैं नरक का दरवाजा!