करोड़पति बनने के लिए भाई-बहन का यह काम नहीं आ रहा लोगों को पसंद, खींचते हैं एक-दूसरे की नग्न तस्वीरें

By: Ankur Fri, 22 Oct 2021 4:15:32

करोड़पति बनने के लिए भाई-बहन का यह काम नहीं आ रहा लोगों को पसंद, खींचते हैं एक-दूसरे की नग्न तस्वीरें

पैसा कमाना हर किसी की चाहत होती हैं। कई लोग सही राह पर चलकर पैदा कमाते हैं तो कई लोग गलत काम करके। लेकिन कई लोग पैसा कमाने के लिए ऐसे अजीब तरीके भी अपनाते हैं जिनके सही-गलत होने के बारे में कहना मुश्किल होता हैं। ऐसा ही कुछ देखने को मिला एक भाई-बहन के साथ जो करोड़पति बनने के लिए एक-दूसरे की अश्लील तस्वीरें खींचते हैं और इसे एडल्ट साइट पर बेचते हैं। इस काम से अबतक दोनों 20 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुके हैं। भाई-बहन डेजी और ऑस्टिन के मां-बाप को भी बच्चों के काम के बारे में पता है। इससे दोनों को कोई ऑब्जेक्शन नहीं है। उनके मां-बाप को उनके काम पर गर्व है। भाई-बहन में ऑस्टिन गे है। इसके बावजूद कई लोगों ने उसे अपनी बहन के साथ फिल्म बनाने की रिक्वेस्ट की है।

स्कॉटलैंड के ग्लासगो में रहने वाले ये भाई-बहन चर्चा में है। 24 साल की डेजी ड्रियू का भाई पहले से एडल्ट साइट पर तस्वीरें बेचता था। जब एक बार डेजी न्यूजीलैंड दौरे पर थी, वहां पैसे खत्म होने पर उसने भी भाई के नक़्शे-कदम पर चलने का फैसला किया। डेजी का भाई, 29 साल का ऑस्टिन ओनलीफैंस पर अपनी फोटोज के जरिये पैसे कमाता था। उसी की तरह डेजी ने भी फरवरी 2021 में ओनलीफैंस पर अकाउंट बनाया और अपनी भी तस्वीरें बेचने लगी। अब दोनों भाई-बहन मिलकर ओनलीफैंस पर अपनी अश्लील तस्वीरें बेचते हैं। फोटोज खींचने में दोनों एक-दूसरे की मदद करते हैं।

लोगों को जब इसका पता चला तो वो हैरान रह गए। हालांकि, कुछ लोगों ने दोनों को एडल्ट फिल्म साथ बनाने के बदले अच्छे-खासे पैसे ऑफर किये लेकिन दोनों ने इसे रिजेक्ट कर दिया। डेजी ने कहा कि भले ही उसका भाई उसके बोल्ड फोटोज खींचता है लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि वो अपने रिश्ते की मर्यादा भूल गई है। बता दें कि हाल के दिनों में ओनलीफैंस के जरिये कई लोगों ने काफी पैसा बनाया है। इसपर लोग अपनी बोल्ड तस्वीरें शेयर करते हैं, जिसे देखने के लिए लोगों को सब्सक्रिप्शन लेना पड़ता है। इसके जरिये लोग अच्छा-खासा पैसा बना रहे हैं।

ये भी पढ़े :

# मास्क लगाने की कहने पर अरबपति शख्स को आया ऐसा गुस्सा, खाते से करोड़ों निकाल स्टाफ से गिनवाया हर एक नोट

# 'मैं बेड पर पड़ी रो रही थी, गिड़गिड़ा रही थी, प्रड्यूसर ने धोखे से शूट करवाया था लेस्बियन सीन' : उर्फी जावेद

# अपनी पहनी हुई गंदी अंडरवियर बेचकर यह एयर होस्टेस कर रही करोड़ों की कमाई

# अपने अजीब फैशन सेंस के लिए चर्चा में रहने वाली उर्फी की ये बोल्ड फोटोज़ सोशल मीडिया पर मचा रही तहलका, क्या आपने देंखी

# उर्फी जावेद ने गार्डन में धूप सेकते हुए शेयर की दो तस्वीरें, दूसरी तस्वीर देख भड़के लोग, किए भद्दे कमेंट्स

lifeberrys हिंदी पर देश-विदेश की ताजा Hindi News पढ़ते हुए अपने आप को रखिए अपडेट। Viral News in Hindi के लिए क्लिक करें अजब गजब सेक्‍शन

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com