23 साल की यह महिला 1 साल में ही बनी 20 बच्चों की मां, चाहती हैं और भी बड़ा परिवार

By: Ankur Mon, 07 June 2021 7:14:33

23 साल की यह महिला 1 साल में ही बनी 20 बच्चों की मां, चाहती हैं और भी बड़ा परिवार

जब भी कभी फैमिली प्लानिंग की बात आती हैं तो लोग अपनी रिलेशनशिप के बाद थोडा समय लेते हैं और बच्चों की प्लानिंग करते हैं। लेकिन आज इस कड़ी में हम आपको एक 23 वर्षीय महिला के बारे में बताने जा रहे हैं जो एक साल में ही 20 बच्चों की मां बन गई और अपने परिवार को और बड़ा बनाना चाहती हैं। हांलाकि वह अब 21 बच्चों की मां है। इन बच्चों की निगरानी के लिए 16 स्थाई नैनी रखीं गई हैं। प्राप्त एक रिपोर्ट के मुताबिक, यह महिला स्वयं भी इन बच्चों की देखभाल में बिजी रहती है।

23 वर्ष की आयु में 21 बच्चों की मां बनी क्रिस्टीना ओजटर्क ने कहा कि वह अपने करोड़पति हस्बैंड गैलीप से जब मिलीं, तो उन्होंने एक बड़ी फैमिली का सपना देखा था। हालांकि उसके 57 वर्षीय हस्बैंड गैलीप पहले से शादीशुदा थे। गैलीप से उसकी भेंट जॉर्जिया की यात्रा के समय हुई थी। क्रिस्टीना ने कहा कि 20 बच्चों की मां बनने के लिए उसने सरोगेसी का सहारा लिया। एक वर्ष पूर्व तक उसके पास एक बच्चा था, मगर इसके पश्चात् उसके 20 बच्चे और हुए। सरोगेट्स के लिए उसने तकरीबन 1 करोड़ 42 लाख रुपये खर्च किए, जिसके पश्चात् उसकी फैमिली का तेजी से विस्तार हुआ।

वही इन बच्चों की निगरानी के लिए दंपति के पास 16 लिव-इन नैनियां हैं तथा वे प्रत्येक वर्ष उन पर लगभग 70 लाख का खर्च करते हैं। क्रिस्टीना ने कहा कि वह हर वक़्त अपने बच्चों के साथ रहती है और वह सब कुछ करती है जो एक मां सामान्य रूप से पर करती हैं। गैलीप तथा क्रिस्टीना जिनके पास पहले से ही 6 वर्षीय विक्टोरिया नाम की बच्ची थी, उन्होंने बीते वर्ष मार्च में मुस्तफा नामक एक बेटे को सरोगेट के जरिए जन्म दिया। इसके पश्चात् उन्होंने अपने सरोगेट को प्रति गर्भावस्था के लिए लगभग 8 लाख रुपये का भुगतान किया तथा अब उनके चार माह से लेकर 14 माह तक के बच्चे हैं।

ये भी पढ़े :

# शाहजहांपुर: एक ही परिवार के 4 लोगों ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में बताई वजह

# उत्तरप्रदेश : अस्पताल में महिला कंप्यूटर ऑपरेटर से किया गया दुष्कर्म का प्रयास, आरोपी गिरफ्तार

# इस आर्टिकल से जानिए हाई कोलेस्ट्रॉल होने के कारण, लक्षण, नुकसान और कैसें करें नियंत्रण

# उत्तरप्रदेश : चाकू घोंपकर शादीशुदा महिला की हत्या, पुलिस आने तक वहीँ बैठा रहा आरोपी युवक

# पीएम मोदी बोले - बच्चों की कोरोना वैक्सीन आ जाने के बाद टीकाकरण में आएगी तेजी

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
lifeberrys हिंदी पर देश-विदेश की ताजा Hindi News पढ़ते हुए अपने आप को रखिए अपडेट। Viral News in Hindi के लिए क्लिक करें अजब गजब सेक्‍शन

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com