2 महीने तक बोतल में फंसा रहा युवक का प्राइवेट पार्ट, सड़न होने के बाद आने लगी बदबू

By: Ankur Sat, 02 Oct 2021 5:15:36

2 महीने तक बोतल में फंसा रहा युवक का प्राइवेट पार्ट, सड़न होने के बाद आने लगी बदबू

कई बार ऐसे मामले सामने आते हैं जिनपर विश्वास नहीं हो पाता हैं और सोचने पर मजबूर हो जाते हैं कि इस बात में कितनी सच्चाई है। ऐसा ही एक अनोखा मामला सामने आया हैं नेपाल से जहां एक युवक का प्राइवेट पार्ट प्लास्टिक बोतल में फंस गया और वह दो महीने तक इसी हालत में घूमता रहा जिसके बाद प्राइवेट पार्ट से सडन की बदबू आने लगी। शख्स मानसिक रोगी बताया जा रहा है। रिपोर्ट के अनुसार, उसने डॉक्टर को बताया है कि वो अक्सर प्लास्टिक की बोतल के साथ इस तरह के एक्सपेरिमेंट करता रहता था, मगर इस बार वो मुसीबत में फंस गया। हालांकि, डॉक्टर्स ने उसकी जान बचा ली। पूछताछ में पता चला कि यौन सुख के चक्कर में उस शख्स का प्राइवेट पार्ट बोतल में फंस गया था।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, ये मामला नेपाल से सामने आया है, जहां एक शख्स का प्राइवेट पार्ट बोतल में फंस गया था। शर्मिंदगी के चलते उसने किसी को इस बारे में नहीं बताया और दो महीने तक ऐसे ही घूमता रहा। जब उसके प्राइवेट पार्ट में सड़न होने लगी और बदबू आने लगी तो, वह घबराता हुआ अस्पताल पहुंचा। डॉक्टर्स ये अजीबोगरीब मामला देखकर हैरान रह गए। जांच के बाद पता चला कि शख्स के प्राइवेट पार्ट में खून का संचार सही तरीके से नहीं हो पा रहा था, जिस कारण वो सड़ने लगा था।

डॉक्टरों ने मेडिकल कटिंग उपकरण से प्राइवेट पार्ट को बोतल से अलग करने का प्रयास किया, मगर वो सफल नहीं हुए। इसके बाद डॉक्टर्स ने केबल वायर कटर की सहायता ली। डॉक्टर्स ने शख्स का उपचार शुरू किया। मगर प्रारंभिक इलाज के बाद वो दोबारा फॉलोअप के लिए नहीं आया।

ये भी पढ़े :

# अनोखा चोर जिसने चोरी की लेकिन रख गए महिला के तकिये के नीच चिट्ठी और पैसे

# पाकिस्तानी कॉमेडियन उमर शरीफ का निधन, कपिल ने भी जताया दुख, जावेद के साथ रिश्ते पर बोलीं शबाना

# शौर-शराबे के बावजूद आखिर कैसे आ जाती हैं वाहन में बैठते ही नींद, जानें ये अनोखी वजह

# क्या बबल रैप देखते ही आपका भी होता हैं इन्हें फोड़ने का मन, जानें इसके पीछे का कारण

lifeberrys हिंदी पर देश-विदेश की ताजा Hindi News पढ़ते हुए अपने आप को रखिए अपडेट। Viral News in Hindi के लिए क्लिक करें अजब गजब सेक्‍शन

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com