ऑनलाइन घड़ी मंगवाना पड़ा महिला को भारी, पैकेट खोला तो उसमें निकले गोबर के उपले!
By: Ankur Mon, 10 Oct 2022 11:18:03
आजकल का जमाना ऑनलाइन आर्डर का हैं जहां सभी को अपने घर बैठे सामान की डिलीवरी चाहिए होती हैं। हर लेकिन कई बार यह चाहत भारी भी पड़ जाती हैं और नुकसान उठाना पड़ जाता हैं। ऑनलाइन डिलीवरी के दौरान अक्सर देखने को मिलता हैं कि जो चीज आप आर्डर करते हैं उसकी जगह आपको कोई ओर चीज डिलीवर कर दी जाती हैं। ऐसा ही एक हैरान करने वाला मामला सामने आया हैं उत्तर प्रदेश के कौशांबी से जहां एक महिला को ऑनलाइन घड़ी मंगवाना भारी पड़ा और उसे गोबर के उपले भेज दिए गए।
मामला कसेड़ा गांव का बताया जा रहा है, जहां नीलम यादव नाम की लड़की ने फ्लिपकार्ड की बिग बिलियन सेल के दौरान एक कलाई घड़ी ऑर्डर की थी। घड़ी की कीमत 1304 रुपये थे। जब 7 अक्टूबर को सामान पहुंचा तो पैसे देकर सामान रिसीव कर लिया गया। जब इस पैकेट को शाम को खोला गया, तो इसे देखकर सबके होश उड़ गए। जिस पैकेट में घड़ी होनी थी, उसमें से गोबल के छोटे-छोटे 4 उपले मिले। उन्होंने डिलीवर ब्वॉय को वापस बुलाया और काफी वाद-विवाद के बाद उनके पैसे वापस मिल सके।
ऐसा नहीं है कि पहली बार इस तरह की घटना सामने आई है। कुछ दिन पहले भी एक शख्स ने फ्लिपकार्ट से अपने लिए लैपटॉप ऑर्डर किया था, लेकिन उन्हें इसके बदले घर पर कपड़े धोने के साबुन घड़ी की कुछ टिकिया भेज दी गई। इतना ही नहीं इससे पहले एक कोयंबटूर के शख्स ने बच्चों के लिए आइसक्रीम और चिप्स ऑर्डर किए थे, जिसके बदले उसे 2 पैकेट कॉन्डोम रिसीव हुआ था। उसने ट्विटर पर इस घटना को बताया था, जिसके बाद खुद कंपनी ने इसका संज्ञान लिया था।
ये भी पढ़े :
# कमजोर दिल और जिगर वाले नहीं कर सकते इस डरावनी नौकरी के लिए अप्लाई!
# मलद्वार में फंसी यह चीज बनी पेट दर्द का कारण, हालत देख उड़े डॉक्टर्स के भी होश
# यहां 15 दिन तक खिलाया जाता हैं भूत-प्रेतों को खाना, खुलता हैं नरक का दरवाजा!