VIDEO : डंडे वाली नर्स का यह बर्ताव सोशल मीडिया पर हो रहा आग की तरह वायरल
By: Ankur Mundra Mon, 17 Oct 2022 11:19:52
जब भी आप कभी हॉस्पिटल जाते हैं तो देखते हैं कि वहां पर मौजूद नर्स आपक साथ अच्छा और नर्म व्यवहार करती हैं ताकि आप सहज हो सकें और आराम से इलाज करवा सकें। लेकिन इस समय सोशल मीडिया पर एक नर्स का ऐसा वीडियो वायरल हो रहा हैं जो सभी को हैरान कर रहा हैं। यह वीडियो बिहार के छपरा से सामने आ रहा हैं जो कि सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो रहा हैं। इस वीडियो में एक नर्स हाथ में डंडा लिए दो युवकों को पिटते हुए नजर आ रही हैं। लोग नर्सों को डंडे वाली नर्स मैडम कहकर संबोधित कर रहे हैं। चलिए अब आपको पूरा मामला बताते हैं कि आखिर ऐसा क्या हुआ जो इंजेक्शन और दवाएं देने वाले हाथ डंडा लेकर पिटाई करने लगे।
Two Boy Were Beaten Up By Nurses In Hospital #Bihar. Know What Was The Matter. Read Here..https://t.co/M3t2YVISfz#VideoViral pic.twitter.com/X0m7sh7x5f
— Akshay Pandey (@akshay019) October 16, 2022
छपरा सदर हॉस्पिटल का ये वीडियो है, जहां मेडिकल सर्टिफिकेट बनवाने आए 2 युवकों ने अस्पताल की कुव्यवस्था का वीडियो बना लिया। जैसे ही इस बात का पता वहां के स्टाफ को चला, उन्हें हॉस्पिटल के एक कक्ष में बंद कर नर्सों ने डंडे से जमकर पिटाई तक कर दी। अब अस्पताल की कुव्यवस्था वाला वीडियो को सर्कुलेट नहीं हुआ, लेकिन इस घटना का वहां मौजूद एक शख्स ने वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर ये जंगल की आग की तरह फैल गया। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक नर्स डंडे से बारी-बारी से दो युवकों की पिटाई कर रही है और दूसरी नर्स उसका साथ दे रही है। दोनों युवक गिड़गिड़ा रहे हैं, लेकिन नर्स नहीं रुकती।
वीडियो में कुछ और स्टाफ वहां मौजूद हैं, जो नर्स को और उकसा रहे हैं। वहीं नर्स मोटा डंडा लेकर युवकों को धड़ाधड़ मार रही है। वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर @akshay019 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। इसे 16 अक्टूबर को ही शेयर किया गया है, जिसमें नर्स को ये कहते हुए सुना जा रहा है कि मेडिकल बनवाने आए लड़के वीडियो बना रहे थे, इसलिए उन्हें मार पड़ रही है। लड़के गिड़गिड़ा रहे हैं लेकिन उन्हें ज़रा भी दया नहीं आ रही है।