सनकी तानाशाह का एक और अजीबोगरीब फरमान, विदेशी फिल्म देखने या जींस पहनने पर मौत की सजा
By: Ankur Tue, 08 June 2021 6:02:27
उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन के बारे में सभी जानते हैं कि उनके तानाशाही फरमान जनता पर थोंपे जाते हैं। उनके फैसले हमेशा से ही चर्चा में बने रहते हैं। हाल ही में सनकी तानाशाह का एक और अजीबोगरीब फरमान सामने आया हैं जो कि बेहद हैरान करने वाला हैं। किम जोंग उन ने कहा कि अगर उत्तर कोरिया का नागरिक विदेशी फिल्में देखेगा या विदेशी कपड़े पहनेगा, तो उसे मौत की सजा सुनाई जाएगी। उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन ने हाल ही में सरकारी मीडिया को एक चिट्ठी लिखी है। इस चिट्ठी के जरिए देश के युवाओं से अपील की गई है कि वो युवाओं में अप्रिय, व्यक्तिवादी, समाज-विरोधी बर्ताव के खिलाफ मुहिम छेड़ें। वहीं दक्षिण कोरिया के लोगों का कहना है कि तानाशाह विदेशी भाषणों, हेयर स्टाइल और कपड़ों को खतरनाक जहर मानता है।
लोगों का कहना है कि तानाशाह किम जोंग उन नहीं चाहता कि उसके नागरिक दक्षिण कोरिया के चमक-दमक से भरे टीवी सीरियल और फिल्में देखें। किम जोंग उन युवाओं के मन में डर पैदा कर उनके अरमान खत्म करना चाहता है। किम का मानना है कि अगर किसी दूसरे देश की संस्कृति उसके देश में पहुंची तो नागरिक उसके खिलाफ खड़े हो सकते हैं। वे तानाशाही का विरोध भी कर सकते हैं। इस नए कानून के मुताबिक, अगर कर्मचारी दोषी पाया जाएगा तो फैक्ट्री के मालिक को सजा मिलेगी। अगर कोई बच्चा विदेशी कपड़े पहने या विदेशी हेयर स्टाइल अपनाएगा तो उसके माता-पिता को सजा दी जाएगी। वहीं उत्तरी कोरिया के लोग यह जानना चाहते हैं कि बाहरी दुनिया कैसी दिखती है, वहां क्या चल रहा है।
ये भी पढ़े :
# फ्री वैक्सीन के ऐलान के अगले ही दिन केंद्र ने 44 करोड़ डोज का दिया आर्डर, 30% रकम एडवांस में दी
# अमेरिकी रिपोर्ट ने किया दावा, वुहान लैब से ही लीक हुआ था कोरोना वायरस!
# रूस ने बनाई जानवरों को लगने वाली कोरोना वैक्सीन, शुरू हुआ टीका लगना
# न्यू शेफर्ड से जुलाई में अंतरिक्ष की उड़ान भरने के लिए अमेजन के संस्थापक जेफ बेजोस है तैयार