सामने आई किम जोंग उन की एक और तानाशाही, हजारों देशवासियों को रखा मायनस 15 डिग्री सेंटीग्रेड में खड़ा
By: Ankur Mundra Fri, 18 Feb 2022 3:54:03
जापान के नेता किम जोंग-उन की तानाशाही के बारे में सभी जानते हैं कि वे किस तरह के फैसले लेते हैं। हाल ही में कमजोंगिलिया बेगोनिया फूल नहीं खिल पाने से नाराज उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग-उन ने मालियों को लेबर कैंप (एक तरह की जेल) भेजा था। इसके बाद हाल ही में किम जोंग-उन के पिता किम जोंग-इल की मृत्यु की याद में कार्यक्रम हुआ था जिसमें मायनस 15 डिग्री सेंटीग्रेड की कड़कड़ाती ठंड में हजारों देशवासियों को खड़े होकर अपना भाषण सुनने को मजबूर किया गया। लोग बिना दस्ताने व टोपी पहने अपने नेता का भाषण सुनते रहे। स्थानीय खबरों के मुताबिक, इस दौरान जिस जगह पर किम बैठे थए वहां बिजली के तार देखे गए। विशेषज्ञों ने बताया कि ये संभवत: हीटर थे। यानी किम जोंग ने खुद को ठंड से बचाने का पूरा इंतजाम किया लेकिन नागरिकों और कलाकारों को परेशान होना पड़ा।
किम जोंग-उन अपने पिता की याद में हर साल डे ऑफ शाइनिंग स्टार कार्यक्रम पूरे देश में आयोजित करते हैं। इस दौरान फ्लावर शो और अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होते हैं। पिता की जयंती पर देश भर में छुट्टियां होती हैं और इस दौरान छोटी सी भी भूल पर किम जोंग-उन संबंधितों को कड़ी सजा सुनाते हैं। उत्तर कोरिया के सैमजियन शहर में किम जोंग-उन के पिता किम जोंग-इल की 80वीं जयंती पर कई कार्यक्रम हुए। इस दिन जोंग-इल की प्रतिमा के सामने हजारों लोगों ने खड़े होकर अपने देश के नेता द्वारा पिता की तारीफ में पढ़े गए कसीदे सुने। यही नहीं कई कलाकारों को इस जमा देने वाली सर्दी में ठंडे पानी के भीतर उतरकर परफॉर्म भी करना पड़ा।
ये भी पढ़े :
# मैं भगत सिंह का शिष्य, लोग मुझे आतंकी बनाने में लगे हैं : अरविंद केजरीवाल
# सीकर : बच्चों के लिए जानलेवा बन रहे ओवरस्पीड वाहन, बस ने मारी स्कूल वैन को टक्कर, 2 की मौत, 3 घायल
# भोजपुरी एक्ट्रेस Aalaynaa Datta ने फ्लॉन्ट किया सेक्सी फिगर, बिकिनी फोटोज में ढाया कहर
# REET प्रकरण में लिप्त VDO को पद से किया गया निलंबित, आभी हैं SOG की गिरफ्त में
# नागपुर के एक ड्राइवर ने बनाया ऐसा डिवाइस, ड्राइविंग के दौरान नींद आने पर करता हैं अलर्ट