क्या आप दान में दे देंगे लॉटरी में मिले 4 करोड़ रूपये! जानें किसने किया है ऐसा
By: Ankur Mundra Sat, 19 Mar 2022 09:23:37
हर कोई चाहत रखता हैं कि उसे उसके जीवन में इतना पैसा मिले कि कभी किसी प्रकार की आर्थिक परेशानी का सामना ना करना पड़े। इसके लिए इंसान अपनी किस्मत आजमाते हुए लॉटरी का टिकट भी खरीदता हैं और लॉटरी लगने के बाद उस पैसे से अपनी जरूरतों को पूरा करता हैं। लेकिन इससे जुड़ा एक हैरान करने वाला मामला सामने आ रहा हैं जहां एक शख्स ने लॉटरी में मिले 4 करोड़ रूपये अपने लिए नहीं रखे बल्कि उन्हें दान कर दिया। यह किया हैं थाईलैंड में रहने वाले एक बौद्ध भिक्षु वाले फ्रा क्रू फनोम ने। उसने सारे पैसे दान में दे दिए। इसके अलावा हर बौद्ध भिक्षु को भी थोड़े थोड़े पैसे बांट दिए। मंदिर में काम करने वाले मजदूरों को भी उसने कुछ अमाउंट डोनेट कर दिया। लोग इस बौद्ध भिक्षु की काफी तारीफ कर रहे हैं।
वे Wat Phra That Phanom Woramahawihan नाम के इस मंदिर के सेक्रेटरी हैं जिसने एक दिन पूजा करने के दौरान एक बोर्ड देखा जिसपर 605 लिखा था। उसे ये भगवान का इशारा लगा। उसने सोचा कि वो इस नंबर का एक लॉटरी टिकट खरीदेगा। आगे उसने ऐसा ही किया। फिर जो हुआ, उसने सबके होश उड़ा दिए।
फनोम इसके बाद अपने रिश्तेदारों के साथ डिनर के लिए गया। वहां उसने कुछ लॉटरी टिकट वालों से बात करके स्पेसिफिक नंबर वाले टिकट लेने चाहे। लेकिन कई ने इससे इंकार कर दिया। लेकिन इसके बाद खुद ही एक टिकट बेचने वाला उसके पास आया और उससे टिकट खरीदने की रिक्वेस्ट करने लगा। हालांकि, उसे 605 की जगह 905 नंबर का टिकट मिला। कुछ दिनों बाद उसे पता चला कि उसने चार करोड़ की लॉटरी जीत ली है। लेकिन इस बौद्ध भिक्षु ने पैसों को वापस सोसाइटी की मदद के लिए भेज दिया।
ये भी पढ़े :
# 2 घंटे गलत लाइन में खड़ी रही कोरोना टेस्ट करवाने गई महिला, पैक करवाया चिकन और घर चल गई
# महिला के प्राइवेट पार्ट में दर्द होने का कारण जान उड़े डॉक्टर्स के भी होश! मिला कांच का ग्लास
# UP News: होली के बीच हुआ बवाल, अमेठी-प्रयागराज में 4 की मौत, संभल में मस्जिद पर फेंका रंग
# हवाई यात्रा के दौरान हो जाती हैं किसी यात्री की मौत तो उसके साथ ऐसा करते हैं विमान कर्मी!