इस शख्स ने रचाई हैं डॉल के साथ शादी, खुद के साथ संबंध बना शूट करता है वीडियो!
By: Ankur Mundra Wed, 16 Feb 2022 10:47:06
इस दुनिया में कई लोग हैं जो दूसरों से अलग और अनूठी सोच रखते हैं और अपनी इस अनूठी सोच से अलग पहचान बनाते हैं। ऐसा ही कुछ देखने को मिल रहा हैं कजाकिस्तान के एक शख्स के साथ जिसने डॉल के साथ शादी रचाई हैं और वह खुद के साथ ही संबंध बनाने की बात करता हैं। हम बात कर रहे हैं यूरी टोलोच्को की जो ऐसे तरीके ढूंढ रहा है जिससे वो खुद के साथ संबंध बना सके। यूरी ने बताया कि उसे खुद की खुशबू बहुत अच्छी लगती है। वो अपनी खुशबू से ही मदहोश हो जाता है। इसी के साथ आगे यूरी ने कहा कि वो चाहता है कि प्यार के लिए अब उसे किसी दूसरे की जरूरत ना पड़े। वो अपना प्यार खुद पर ही लुटा देना चाहता है।
एक मशूहर वेबसाइट में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक वह एक बॉडीबिल्डर है और उसकी उम्र 37 साल है। वहीं खुद के साथ संबंध बनाने की चाहत वाले बयान की वजह से बड़ी संख्या में लोग उसकी चर्चा कर रहे हैं। आप सभी को हम यह भी जानकारी दे दें कि यूरी पहले ही दो डॉल (Doll) से शादी कर चुका है। जी दरअसल एक डॉल का नाम लूना तो दूसरी का नाम लोला है।
इस मामले में यूरी ने बताया कि डॉल लोला से शादी करने के बाद उसे समझ आया दूसरे की बजाय उसे खुद को प्यार करने की जरूरत है। वह संबंध बनाते वक्त खुद का वीडियो शूट करता है और बाद में उसे देखकर आनंद लेता है। अपने बयान में शख्स ने यह भी बताया कि उसे किसी भी चीज से प्यार हो सकता है। उसे किसी तस्वीर, आत्मा, व्यक्ति या अन्य किसी भी चीज से प्यार हो सकता है। केवल यही नहीं बल्कि वह अलग-अलग प्रकार के प्यार करने वालों का एक ग्रुप बनाना चाहता है।
ये भी पढ़े :
# लक्षण देख मालिक ने माना प्रेग्नेंट हुआ कुत्ता! डॉक्टर्स के खुलासे ने कर दिया हैरान
# हरियाणा : खत्म की गई कोरोना को लेकर लगाई गई सारी पाबंदियां, अब दुकानें बंद करने का कोई समय नहीं
# गोवा में बंद होंगे टीकाकरण केंद्र, 100% वयस्कों को लगी कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज
# राजस्थान में अभी भी खत्म नहीं हुआ कोरोना का डर, आज फिर बढ़ा संक्रमितो के साथ मौतों का आंकड़ा
# उत्तराखंड : कोरोना संक्रमितों से सात गुणा अधिक मरीज हुए स्वस्थ, चार मरीजों ने दम तोड़ा