अपनी इस एक खुशी के कारण शख्स ने कटवा दिए अपने दोनों कान

By: Priyanka Maheshwari Sun, 17 Apr 2022 10:53:05

अपनी इस एक खुशी के कारण शख्स ने कटवा दिए अपने दोनों कान

ब्राजील के रहने वाले एक शख्स ने अपने दोनों कान ही कटवा दिए है। ऐसा उन्होंने इसलिए किया , क्‍योंकि कोरोना प्रोटोकॉल के तहत मास्‍क लगाने की अनिवार्यता खत्‍म हो गई थी। इसके बाद वो इतने ज्यादा खुश हो गए कि उन्होंने अपने दोनों कान की कटवा लिए। इस शख्स का नाम Michel Faro do Prado है। Michel Faro do Prado पेशे से टैटू आर्टिस्ट हैं।

Michel का चेहरा देखने के बाद लोग डर ही जाते हैं। उन्होंने अपने शरीर पर दर्जनों टैटू करवाएं हुए हैं। इतना ही नहीं, उन्होंने कई जगह पियर्सिंग भी करवाई है। उन्होने अपने दातों को भी अजीब तरीके से कस्‍टमाइज करवाया है। जिसे देखने के बाद लोग डर जाते हैं।

ear,cut ear,man cut his ear,weird photos

सोशल मीडिया पर जब उन्होंने अपने नए लुक की फोटो शेयर की तो सब देखकर हैरान रह गए। इस फोटो में वो बिना कान के नजर आ रहे हैं। लोग उनसे कई तरह से सवाल भी पूछने लगे कि आखिर उन्होंने ऐसा क्यों किया?

माइकल को सड़क पर चलता देखकर लोग ठहर जाते हैं। उनका निकनेम लोगों ने 'HUMAN SATAN' रख दिया है। माइकल कहते हैं, ' मुझे लगता है कि एक राक्षस की तस्‍वीर सुंदर होती होगी।' वहीं उनका परिवार और उनके दोस्‍त हमेशा उनका सपोर्ट करते हैं और उन्हें प्रेरित करते हैं।

ear,cut ear,man cut his ear,weird photos

वहीं कई लोगों ने उनका मजाक भी बनाया। कुछ बोले, 'उम्‍मीद है इस बार उनको क्रिसमस पर कोई एयरपॉडस या इयरबड्स गिफ्ट नहीं करेगा।' एक यूजर ने लिखा, 'मुझे ये बात समझ नहीं आ रही है आखिर कोई शख्‍स अपने शरीर के साथ इतनी छेड़छाड़ कैसे कर सकता है?'

lifeberrys हिंदी पर देश-विदेश की ताजा Hindi News पढ़ते हुए अपने आप को रखिए अपडेट। Viral News in Hindi के लिए क्लिक करें अजब गजब सेक्‍शन

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com