वायरल गर्ल मोनालिसा का सामने आया दर्द, महाकुंभ में नहीं हुआ धंधा, लेना पड़ा 35,000 का कर्ज भी

By: Sandeep Gupta Wed, 29 Jan 2025 4:36:21

 वायरल गर्ल मोनालिसा का सामने आया दर्द, महाकुंभ में नहीं हुआ धंधा, लेना पड़ा 35,000 का कर्ज भी

महाकुंभ में अपनी कजरारी आंखों और प्यारी सी मुस्कान से वायरल होने वाली रुद्राक्ष माला बेचने वाली मोनालिसा अब अपने घर मध्य प्रदेश के महेश्वर लौट चुकी हैं। महाकुंभ में माला बेचने के दौरान उनकी पहचान सोशल मीडिया पर तेजी से फैली, लेकिन 15 दिनों के भीतर ही उन्हें महाकुंभ छोड़ना पड़ा। वायरल होने के बाद न तो वह अपने काम को ठीक से कर पा रही थीं, न ही चैन से सांस ले पा रही थीं। कैमरे उनके चारों ओर घूमते रहते थे, जिससे उनका काम और आराम दोनों ही प्रभावित हो गए थे।

अब जब वह घर वापस आ चुकी हैं, तो उन्होंने महाकुंभ में बिताए गए अपने अनुभव को साझा किया। मोनालिसा ने कहा, "महाकुंभ में मैं माला बेचने गई थी, लेकिन कुछ भी नहीं बिक पाया। उल्टा मुझे 35,000 का कर्ज लेकर घर लौटना पड़ा। वहां बहुत परेशानी महसूस हुई, लेकिन दिल को यह भी अच्छा लगा क्योंकि लोगों का प्यार मिला।" मोनालिसा ने यह भी बताया कि उन्हें फिल्मों में काम करने के कई ऑफर मिले थे, लेकिन उन ऑफरों पर उन्होंने फिलहाल कोई कदम नहीं उठाया।

क्या फिल्मों में काम करेंगी मोनालिसा?

फिल्मों में काम करने के ऑफर्स के बारे में जब मोनालिसा से सवाल पूछा गया, तो उन्होंने बताया कि उन्हें सीधे तौर पर किसी ने फोन नहीं किया। उनके पिता के पास ये ऑफर आए थे, और फोन करने वाले ने कहा था कि वह उनसे मिलेंगे, लेकिन कोई भी मिलने नहीं आया। जब मोनालिसा से पूछा गया कि अगर ऑफर मिलता है तो क्या वह फिल्मों में काम करेंगी, तो उन्होंने जवाब दिया, "अगर पापा-मम्मी कहेंगे तो जरूर करूंगी।" मोनालिसा के पिता ने भी कहा, "अगर सभी बड़ों की इजाजत मिलती है और सभी को ठीक लगता है, तो मोनालिसा फिल्मों में काम कर सकती है।"

रातों रात बनी इंटरनेट सनसनी

महाकुंभ के शुरुआत के कुछ ही दिनों बाद मोनालिसा की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थीं। उनकी कजरारी आंखों ने उन्हें रातों रात इंटरनेट सनसनी बना दिया। हालांकि, इसके बाद वह जिस काम के लिए महाकुंभ आई थीं, वह नहीं कर पाई। दरअसल, मोनालिसा और उनका परिवार महाकुंभ में रुद्राक्ष माला बेचने आए थे।

ये भी पढ़े :

# बॉलीवुड हीरोइनों की वॉट लगाने वाली है महाकुंभ में माला बेचने वाली मोनालिसा, लाल ड्रेस में नदी किनारे ढा रही कहर; Video

lifeberrys हिंदी पर देश-विदेश की ताजा Hindi News पढ़ते हुए अपने आप को रखिए अपडेट। Viral News in Hindi के लिए क्लिक करें अजब गजब सेक्‍शन

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com