'धरती को कोरोना से बचाने आई हैं 2 परियां', अफवाह फैलते ही सड़कों पर आए सैकड़ों लोग
By: Priyanka Maheshwari Thu, 03 June 2021 3:41:47
मध्य प्रदेश के राजगढ़ से बेहद ही चौकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक अफवाह फैली कि धरती को कोरोना वायरस से बचाने के लिए दो परियां आई हैं। इसके बाद सैकड़ों की संख्या में लोग खुद को कोरोना से बचाने के लिए लॉकडाउन के नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए वहां पहुंच गए।
यह घटना मध्य प्रदेश के राजगढ़ के चाटूखेड़ा गांव में फैली। अफवाह के कारण सैकड़ों की तादाद में लोग इन 'परियों' को देखने के लिए मंदिर के बाहर एकत्र होने लगे। इस अंधविश्वास के चलते लोगों ने किसी भी कोरोना नियम का पालन नहीं किया। ना तो उनके चेहरे पर मास्क थे और न ही उनमें सोशल डिस्टेंसिंग जैसी कोई चीज थी।
फैली यह अफवाह
लोगों को बताया गया कि दो महिलाओं के शरीर के अंदर देवपरियां आ गई हैं। इन परियों के हाथों से जो भी अपने पर पानी छिड़कवाएगा, उसे कोरोना नहीं होगा।
हालांकि बाद में इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौते पर पहुंच गई। पुलिस ने लोगों को वहां से हटाया और दोनों महिलाओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली।
ये भी पढ़े :
# VIDEO : तेजी से वायरल हो रही इस बच्चे की सब्जियां काटने की रफ़्तार
# फैली 21 दिन पहले कब्र में दफन हुए कोरोना से मरने वाले शख्स के जिंदा होने की अफवाह
# OMG! 30 किलो का ट्यूमर जांघ पर लेकर घूम रहा ओडिशा का ये शख्स, देखे वीडियो
# स्पेन के कई स्कूलों में स्कर्ट पहनकर आ रहे हैं मर्द शिक्षक, वजह बेहद चौकाने वाली
# दुनिया में सिर्फ 43 लोगों के पास हैं गोल्डन ब्लड ग्रुप, चढ़ाया जा सकता है किसी को भी