रात को ही मेकअप करके सो जाती है यह टीचर, सुबह उठते ही चली जाती हैं स्कूल, वजह कर देगी हैरान
By: Ankur Sat, 15 Jan 2022 5:52:16
महिलाओं को मेकअप करना बहुत पसंद होता हैं और जब भी कभी वे बाहर जाती हैं तो मेकअप करती हैं। लेकिन रात को सोने से पहले मेकअप उतार देती हैं ताकि स्किन को नुकसान ना हो। लेकिन आज इस कड़ी में हम आपको एक ऐसी टीचर के बारे में बताने जा रहे हैं जो रात को ही मेकअप करके सो जाती है और सुबह उठते ही स्कूल चली जाती हैं। अब आप सोच रहे होंगे कि ऐसा कौन करता हैं, तो ऍम आपको बता दें कि ऐसा अमेरिका के केंटकी की स्कूल टीचर हैना करती हैं जिन्होनें हाल ही में यह खुलासा सोशल मीडिया पर अपने फैंस को बताई है।
डेली स्टार की रिपोर्ट के मुताबिक हैना ने टिकटॉक (@hanbanan0725) पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उन्होंने बताया कि वो अगले दिन स्कूल जाने के लिए एक रात पहले ही तैयार हो जाती हैं। वो रात में ही मेकअप कर लेती है और वैसे ही सो जाती है। अगले दिन उसी तरह वो स्कूल चली जाती है। चलिए अब आपको बताते हैं कि हैना ये हैरान करने वाला काम क्यों करती हैं।
उसने कहा कि वो ऐसा सिर्फ इसलिए करती है क्योंकि उसे सुबह तैयार होने के लिए जल्दी उठने में बहुत आलस आता है। कई बार उसकी नींद देर से खुलती है और वो लेट हो जाती है। इसलिए वो रात में ही मेकअप कर के सो जाती है और अगले दिन अपने बालों को थोड़ा से सेट कर स्कूल के लिए निकल जाती है। सुबह उठने के बाद भी उसका मेकअप खराब नहीं होता है।
सोशल मीडिया पर लोगों ने महिला की इस हरकत पर प्रतिक्रिया भी दी। कुछ ने कहा कि रात में मेकअप कर के सोने से स्किन खराब हो जाती है। इतनी देर तक चेहरे पर मेकअप लगा रहने से चेहरे पर एलर्जी भी हो सकती है। जबकि ने कहा कि ऐसा करने से तो हैना के चेहरे पर पूरे दिन ही मेकअप लगा रहता होगा। तब हैना ने कमेंट में बताया कि वो जैसे ही स्कूल से घर आती हैं, मेकअप साफ कर लेती हैं। फिर रात में दोबारा लगाती हैं।
ये भी पढ़े :
# VIDEO : ऊंटनी से छेड़छाड़ करने की युवक को मिली ऐसी सजा की सभी रह गए देखते!
# सुंदरता बढ़ाने के लिए सर्जरी करवाना महिला को पड़ा भारी, फूलकर होंठ बने गुब्बारे!
# भारत के गौरव और वास्तुकला का भव्य नजारा देते हैं ये विशाल किले
# UP BJP Candidate List: बीजेपी ने जारी की 107 उम्मीदवारों की पहली सूची, योगी गोरखपुर शहर से लड़ेंगे
# कोरोना से बचने के लिए कराया गया हवन! लोग बोले बचने के लिए पुरानी पद्धति की ओर ही लौटना होगा