शादी में मेहमानों को मिला ऐसा खाना जिसे देख भड़के लोग, आप भी रह जाएंगे हैरान
By: Ankur Sun, 17 Oct 2021 7:33:01
शादी-समारोह में रिश्तेदार शामिल होते हैं और खुशियों को सेलिब्रेट किया जाता हैं। इस दौरान मेहमानों की अच्छी खातिरदारी की जाती हैं और उन्हें स्वादिष्ट भोजन कराया जाता हैं। लेकिन एक हैरान करने वाला मामला सामने आया हैं जहां मेहमानों को ऐसा खाना परोसा गया जो आपको भी हैरान कर देगा। यहां मेहमान भी भड़क गए और कहने लगे कि क्या हम बच्चों के पिकनिक में आए हैं। सिर्फ शादी का खाना ही नहीं, मेहमानों ने शादी में बाकी व्यवस्थाओं पर भी सिर पीट लिया। फेसबुक पोस्ट के मुताबिक शादी में कुर्सियां तक ढंग से नहीं रखी गई थीं, न ही उनके रंग आपस में मेल खा रहे थे। न तो मेहमानों को ढंग से खाना दिया गया, न ही उनका कोई स्वागत-सत्कार हुआ।
ये शादी कुछ अजीब ही थी। यहां दूल्हा-दुल्हन तो सजे-धजे थे, लेकिन मेहमानों के लिए फ्री बार और अच्छा खाना तो छोड़िए, पेटभर खाना भी नहीं परोसा गया। शादी में पहुंचे मेहमानों को खाने में जितना थोड़ा और आम खाना परोसा गया था, उसे नाश्ते की कैटेगरी में रखा जा सकता है। ऐसे में भड़के मेहमानों का पहला सवाल था कि वो शादी की पार्टी में आए हैं या फिर बच्चों की पिकनिक पर?
द सन की रिपोर्ट के मुताबिक इस मामले को पर दुल्हन की एक सहेली ने शेयर किया है। उसने शादी में मिले डिनर की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ये वेडिंग डिनर के तौर पर सर्व किया गया खाना है। इस खाने में चिप्स का एक पैकेट, फ्रूट स्टिक, आधा क्रॉसेंट और थोड़ा सलाद शामिल था। मेहमानों ने जब इस खाने को देखा तो उनको यकीन ही नहीं हुआ, कि ये उनका वेडिंग डिनर है। एक मेहमान इसे बच्चों को दिया जाने वाला खाना कहा तो दूसरे ने ये भी कह डाला कि इसमें से चिप्स का पैकेट निकाल दें तो उसने अपने बच्चे को लंच में यही खाना परोसा था। दुल्हन की सहेली अपनी दोस्त की शादी में कम से कम ऐसे खाने की उम्मीद नहीं कर रही थी, जो पेट भी न भर सके।
ये भी पढ़े :
# शव से 3 फीट की दूरी पर 8 हफ्ते तक सोती रही महिला, खुलासा हुआ इस तरह जिसने किया सभी को हैरान
# आराम की हैं ये नौकरी जिसमें है सिर्फ बिस्तर पर पड़े रहना, कंपनी आपके घर पर पहुंचाएगी गद्दे
# सोशल मीडिया पर आग लगा रहा यह वीडियो, शिमला मिर्च को काटने पर निकल रहे सिक्के
# उत्तरप्रदेश में निकली 2445 पदों पर नौकरियां, जानें आवेदन से जुड़ी जरूरी जानकारी
# भारतीय नौसेना में भर्ती होकर देश की सेवा करने का बेहतरीन मौका, 10वीं पास भी कर सकते है आवेदन