आइसक्रीम की दुकान के सामने लड़की ने लगाए कातिलाना ठुमके, देख भड़के लोग, सोशल मीडिया पर मचा बवाल
By: Nupur Rawat Thu, 30 Jan 2025 7:08:48
आजकल रील बनाने के लिए लोग किसी भी हद तक जाने को तैयार हैं। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक लड़की का वीडियो जबरदस्त वायरल हो रहा है, जिसमें वह आइसक्रीम की दुकान के सामने ताबड़तोड़ ठुमके लगाती दिख रही है। वीडियो सामने आते ही लोग लड़की की इस हरकत पर भड़क गए और कमेंट में उसे जमकर खरी-खोटी सुनाने लगे। कुछ ने इसे मनोरंजन बताया, तो कई लोगों ने इसे पब्लिक प्लेस पर अनुचित हरकत करार दिया।
आइसक्रीम वाले के साथ लड़की का जबरदस्त डांस
वीडियो में दिख रहा है कि लड़की पूरे जोश के साथ आइसक्रीम की दुकान के सामने डांस कर रही है। अलग-अलग पोज देते हुए वह स्टेप्स परफॉर्म कर रही है, जिसे देखकर वहां मौजूद लोग भी हैरान हैं। मजेदार बात ये है कि आइसक्रीम वाला भी बीच-बीच में उसके साथ डांस करता नजर आ रहा है। वहीं, कुछ लोग अपने मोबाइल कैमरे से इस नजारे को रिकॉर्ड करने में लगे हैं।
इस वायरल वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर अब तक 6 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है और करीब 4500 लाइक्स मिल चुके हैं। वीडियो पर यूजर्स ने जमकर प्रतिक्रियाएं दी हैं।
Dad is busy working hard to pay for his daughter's education, while the daughter is busy doing mujra in front of an ice cream vendor. pic.twitter.com/p3omG4NWa2
— ︎ ︎venom (@venom1s) January 25, 2025
सोशल मीडिया यूजर्स के दिलचस्प कमेंट्स
एक यूजर ने तंज कसते हुए लिखा, "एक और 'पापा की परी'! इंस्टा रील्स ने हमेशा निराश ही किया है। अब सोचिए, क्या वह एक गृहिणी बनेगी या पूरी जिंदगी रील-मेकर ही रहेगी?" दूसरे यूजर ने लिखा, "आजकल हर सड़क, हर कॉलेज, हर स्कूल में ऐसा ही नजारा देखने को मिल रहा है, ये हमारे समाज की नई हकीकत बन गई है।" तीसरे ने मजाकिया अंदाज में कहा, "घर वालों ने पढ़ने के लिए भेजा होगा, लेकिन बेटी यहां आइसक्रीम के सामने डांस कर रही है!"