पिता की पुलिस में नौकरी तो अमेरिका ने नहीं दिया चीनी छात्र को वीजा
By: Ankur Sat, 15 May 2021 2:32:11
अमेरिका और चीन के रिश्ते के बारे में तो सभी जानते हैं कि यह तनातनीपूर्ण हैं जिसमें एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का खेल चलता रहता हैं। इस तनातनी का असर एक छात्र को तब देखने को मिला जब उसने अमेरिकी वीजा के लिए अप्लाई किया और उसे वीजा सिर्फ इसलिए नहीं दिया गया कि छात्र के पिता पुलिस में नौकरी करते हैं। अमेरिका के इस रवैये के बाद क्या चीन को भी यही रुख अपनाना चाहिए और अमेरिकी खुफिया एवं कानून प्रवर्तक एजेंसियों में काम करने वालों व उनके परिवारों पर वीजा प्रतिबंध लगाना चाहिए।
अमेरिकी दूतावास से आए पत्र में बताया गया कि चीन के चार खुफिया एवं कानून प्रवर्तक एजेंसियों में काम करने वाले वरिष्ठ अधिकारियों, उनके जीवनसाथी और बच्चों को वीजा नहीं दिया जा सकता। वहीं, शिक्षा परामर्श कंपनी के मुताबिक छात्र के पिता पुलिस महकमे में निचले स्तर के अधिकारी हैं।
साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट के मुताबिक चीन का विदेश मंत्रालय इस मामले को दोनों देशों के नागरिकों के आदान प्रदान को लेकर अमेरिकी नीति के खिलाफ एक सुबूत मान रहा है। मंत्रालय ने इस पर टिप्पणी करते हुए कहा, यह कदम अमेरिका और चीन के रिश्तों के लिए किसी सूरत में अच्छा नहीं है। विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हुवा चुनयिंग ने कहा, हम आशा करते हैं कि अमेरिका इस फैसले में अपनी गलती को समझेगा और बहुत जल्द चीनी छात्र को वीजा देगा।
ये भी पढ़े :
# गर्भवती को नौकरी से निकालने पर कंपनी को मिली सजा, चुकानी पड़ी इतनी बड़ी कीमत
# बच्चे के मुंह में छेद देखकर मां के पैरो तले खिसकी जमीन, सामने आई हैरान करने वाली सच्चाई
# वरमाला के स्टेज पर ही दुल्हन ने दूल्हे से पूछ लिया 2 का पहाड़ा और टूट गई शादी
# टैटू बनवाने के लिए इस लड़की ने खर्च कर डाले 20 लाख रुपये, हर एक अंग पर बनी आकृति
# बाथरूम में टॉयलेट करने गई थी महिला और तभी दे डाला बच्चे को जन्म, 27 सेकेंड्स में हुई डिलीवरी