छाती में हुआ दर्द और किया गया ऑपरेशन, दिल में निकली ऐसी चीज की डॉक्टर्स भी रह गए हैरान
By: Ankur Thu, 07 Oct 2021 8:22:29
मेडिकल इतिहास में कई ऐसे मामले सामने आए हैं जिन्होनें डॉक्टर्स को भी हैरान किया हैं। ऐसा ही एक मामला सामने आया हैं जहां 56 साल के एक शख्स के पेट नहीं बल्कि दिल से सीमेंट का एक टुकड़ा मिला हैं जो कि नसों में चला गया था। शख्स को छाती में दर्द की शिकायत हुई थी जिसके बाद एक्स-रे और सीटी स्कैन किया गया जिसमें दिल को चीरती हुई एक नुकीली चीज़ दिखाई दी जो कि सीमेंट का टुकड़ा था। अब सवाल उठता हैं कि आखिर ये सीमेंट का टुकड़ा आया कहां से।
दरअसल, जिस शख्स की छाती में दर्द हो रहा था, उसे ऑस्टियोपरोसिस की दिक्कत थी। बीमारी की वजह से उसके शरीर में रीढ़ की हड्डी में फ्रैक्चर हो रहा था। इस समस्या को ठीक करने के लिए डॉक्टरों ने काइफोप्लास्टी की थी। इसमें एक खास तरह की सीमेंट को रीढ़ की हड्डी में इंजेक्ट किया जाता है, ताकि हड्डी की लंबाई पहले की ही तरह हो जाए। हालांकि इस केस में सीमेंट हड्डी पर चिपकी नहीं रह गई। सीमेंट का एक टुकड़ा निकलकर नसों में चला गया।
सीमेंट का 10 सेंटीमीटर लंबा एक धारदार टुकड़ा नसों में से होता हुआ शख्स के दिल की दीवार में धंस गया और दायें फेफड़े में भी छेद कर दिया। यही वजह थी कि शख्स की छाती में दर्द होने लगा और दो दिन तक सांस लेने में भी दिक्कत महसूस हो रही थी। डॉक्टरों ने जांच-पड़ताल के बाद जैसे शख्स की एमरजेंसी सर्जरी करके इस टुकड़े को दिल और फेफड़े के बीच से निकाला और छेद को सिल दिया। गनीमत ये रही कि महीने भर बाद ही शख्स की रिकवरी भी हो गई। ये केस काफी असाधारण था, क्योंकि काइफोप्लास्टी सिर्फ 2 फीसदी केसेज़ में ही गलत होती है।
ये भी पढ़े :
# IPL-14 : पंजाब ने चेन्नई को रौंदा, राहुल ने बनाए नाबाद 98 रन, दीपक ने गर्लफ्रेंड को किया प्रपोज
# रेस्त्रां ने चिकन मोमो में डिलीवर किया कच्चा मांस, लगा 9 लाख रूपये का जुर्माना
# कोहली का असल चेहरा जानती हैं अनुष्का! आर्यन मामले में बोलीं पूजा, सिद्धार्थ ने की दीपिका की तारीफ
# बाकायदा आत्महत्या के लिए WhatsApp पर बना रखा था 'सुसाइड ग्रुप', बताए जाते थे अंजाम देने के तरीके
# ‘हेमा को थप्पड़ मारने के लिए अरविंद ने लिए थे 20 टेक’, विक्की कौशल व मृणाल ठाकुर की News भी पढ़ें