Amazon ऑनलाइन बेच रहा बच्चों को पीटने वाली छड़ी, वायरल हो रहा यह स्क्रीनशॉट
By: Ankur Thu, 16 Sept 2021 3:41:17
इंसान को अपना बचपन हमेशा याद रहता हैं जिसे वह कभी भूल नहीं पाता हैं। इस बचपन में कई हिस्से ऐसे भी हैं जहां शरारतों के लिए पिटाई भी होती हैं। स्कूल में टीचर तो घर पर पेरेंट्स गलती पर पीट ही देते थे। इसके लिए आमतौर पर छड़ी का इस्तेमाल होता था। लेकिन क्या आप जानते हैं कि अब बच्चों को पीटने के लिए ये छड़ी ऑनलाइन भी बेची जा रही हैं। Amazon वेबसाइट का एक स्क्रीनशॉट अभी खूब वायरल हो रहा हैं जिसे एक Reddit यूजर ने शेयर किया है। इसमें ऑनलाइन छड़ी बेचीं जा रही हैं वो भी बच्चों को पीटने के लिए। शख्स ने कैप्शन में लिखा, ‘अंतिम क्रिया सामग्री के बाद, मैंने Amazon पर सबसे बढ़िया चीज देखी।’
इसके बाद इस तस्वीर को वरुण ग्रोवर ने भी शेयर किया है। उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘किसी ने इसके बारे में पोस्ट किया था, तो मैं भी इसे वेरीफाई करने लगा। Amazon ऑटो-फिल के सुझाव बताते हैं कि आखिर लोग बेंत की छड़ियां क्यों खरीदते हैं।’
असल में Amazon अपनी वेबाइसट पर ऐसी छड़ी या बेंत को बेच रहा है, जिससे बच्चों की पीटा जाता है। कई देशों में बच्चों को की पिटाई करना गैरकानूनी है। लेकिन अपने देश में तो हर छोटी बात पर बच्चों की कुटाई हो ही जाती है।
ये भी पढ़े :
# गाजियाबाद : परिवार गया था शादी में, घर में सो रहे थे पिता-पुत्र की गला रेत कर हत्या
# रवीना टंडन ने शॉर्ट ड्रेस में दिए किलिंग पोज़, फैन्स को पसंद आया एक्ट्रेस का अंदाज / PHOTOS
# उत्तरप्रदेश में निकली 1370 पदों पर सरकारी नौकरी, सैलेरी होगी 131400 रूपये प्रतिमाह
# इस नौकरी में महीने के अंत तक कर सकते है आवेदन, इंटरव्यू में परफॉरमेंस के अनुसार होगा चयन