पत्नी के अंगों को काटा, भट्ठी में पकाया और खा गया!
By: Ankur Mundra Tue, 15 Feb 2022 10:35:30
जब किसी के सर पर सनक चढ़ जाती हैं तो उसे पूरी करने के लिए वह किसी भी हद तक जा सकता हैं। इससे जुड़ा एक हैवानियत भरा मामला सामने आया हैं जिसका खुलासा वारदात के पांच साल बाद हुआ। मामला ब्राजील का हैं जिसमें एक पति ने अपनी पत्नी के शरीर के अंगों को काटा, भट्ठी में पकाया और खा गया। यह सब उसने केवल इसलिए किया ताकि पुलिस को उसके खिलाफ कोई सबूत न मिले और वो अपनी नई पत्नी के साथ खुशी-खुशी रह सके। अब तक जिसने भी इस खौफनाक अपराध के बारे में सुना, उसकी रुह कांप गई।
मौरो संपियेत्री ने दूसरी शादी करने के लिए पहली पत्नी को रास्ते से हटाने के लिए ऐसी हैवानियत को अपनाया कि जानने के बाद लोगों के होश उड़ गए। बताया जा रहा है पत्नी से पीछा छुड़ाने के लिए वो उसे एक तंदूर में बार्बेक्यू की तरह पकाकर खा गया, ताकि उसके खिलाफ कोई सबूत न मिले। इस मामले में मिली जानकारी के तहत मौरो नाम के आरोपी को किसी और महिला से प्यार हो गया था और वह उसे पाने के लिए किसी भी हद से गुजरने को तैयार था। इसी के चलते उसने दूसरी शादी रचाने के लिए रास्ते का रोड़ा बनी पत्नी को बेरहमी से मार डाला फिर वो उसे खाकर हजम भी कर गया। वहीं उसके बाद उसने दूसरी शादी कर ली। इस मामले में कोर्ट से सजा होने के बाद पुलिस ने मीडिया को पूरा केस बताया।
ये भी पढ़े :
# बचपन के तानों ने शख्स को बना दिया राक्षस, लुक देखकर सहम जाते हैं लोग
# VIDEO : पटरियों पर लेटा था युवक और ऊपर से निकल गई ट्रेन, अंत तक अटकी रही सबकी सांसें
# हवाईजहाज में भूत से जुड़ा यह किस्सा जान आप भी रह जाएंगे हैरान!
# 9 साल का यह बच्चा जीता हैं लग्जरी लाइफस्टाइल, बन चुका हैं अरबपति, इंस्टाग्राम पर 1 मिलियन फॉलोवर
# मां के जज्बे को सलाम! नवजात को लेकर पेट में लगे टांके के साथ परीक्षा देने पहुंची महिला