33 सेकंड का ये वीडियो आपको भी कर देगा विचलित, देखने के बाद आप भी कहेंगे - इनको सजा मिलनी चाहिए

By: Priyanka Maheshwari Sat, 04 Feb 2023 10:40:38

33 सेकंड का ये वीडियो आपको भी कर देगा विचलित, देखने के बाद आप भी कहेंगे - इनको सजा मिलनी चाहिए

सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसको देखने के बाद लोग गुस्से से आग बबूला हो गए हैं। दरअसल, इस 33 सेकंड के वीडियो को IAS अधिकारी अवनीश शरण (@AwanishSharan) ने ट्विटर पर पोस्ट किया है, जिसमें एक लड़का और लड़की मासूम Puppy को टॉर्चर करते देख सकते हैं। वे पिल्ले को टांग से पकड़ कर उसके साथ खिलवाड़ करते नजर आ रहे हैं। यह दृश्य देखने के बाद कुछ यूजर्स ने लिखा कि इनको भी ऐसे ही लटकाना चाहिए!

इस विचलित करने वाले वीडियो में हम देख सकते हैं की एक लड़का और लड़की कुत्ते के पिल्ले को टांगों से पकड़ कर हवा में झूला रहे हैं। वह उसके साथ ऐसे खेल रहे हैं कि मानो वह कोई जीव नहीं बल्कि एक सॉफ्ट टॉय हो। इतना ही नहीं, लड़का तो पिल्ले को टांग से पकड़ कर उल्टा लटका देता है और हवा में जोर-जोर से घुमाने लगता है। वह उसे बंदरों की तरफ भी झटकता है। हालांकि, अंत में लड़की पिल्ले को उससे छीन लेती है और उसे गाल से लगाकर प्यार करने लगती है। यह दृश्य देखकर लोगों में युवक-युवती के लिए गुस्सा है।

आईएसएस (भारतीय प्रशासनिक सेवा) अधिकारी अवनीश शरण (@AwanishSharan) ने यह वीडियो शनिवार को ट्विटर पर पोस्ट किया, और जनता से पूछा- 'जानवर कौन है?' जहां तमाम यूजर ने कहा कि काले कपड़े वाले ही असली जानवर हैं, तो कुछ ने लिखा कि इन दोनों को सजा मिलनी चाहिए। बता दें, खबर को लिखे जाने तक इस क्लिप को 2 लाख से ज्यादा व्यूज और 4000 से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं।

lifeberrys हिंदी पर देश-विदेश की ताजा Hindi News पढ़ते हुए अपने आप को रखिए अपडेट। Viral News in Hindi के लिए क्लिक करें अजब गजब सेक्‍शन

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com