PINK कलर के साथ महिला ने रचाई शादी, सबकुछ हुआ गुलाबी-गुलाबी, तस्वीरें वायरल

By: Priyanka Maheshwari Mon, 30 Jan 2023 1:40:30

PINK कलर के साथ महिला ने रचाई शादी, सबकुछ हुआ गुलाबी-गुलाबी, तस्वीरें वायरल

अमेरिका के लास वेगास में रहने वाली एक महिला ने 'PINK' कलर यानी गुलाबी रंग के साथ खूब धूमधाम से शादी रचाई। पढने में यह थोड़ा अजीब लग रहा है लेकिन यह सच है। यहां किटन के सीरा नाम की महिला ने गुलाबी रंग से शादी की है। शादी समारोह में हर चीज गुलाबी रंग की थी। मेहमान भी इसी रंग के कपड़े पहनकर आए। सीरा ने गुलाबी कपड़ों में खड़ी भीड़ के सामने गुलाबी रंग से 1 जनवरी को शादी की थी। वह अपनी गाड़ी पर गुलाबी रंग का केक लेकर भी बैठीं। दरअसल सीरा 40 साल से अधिक समय से गुलाबी रंग के साथ रिलेशनशिप में थीं। जिसके बाद उन्होंने इसी के साथ रिश्ते में बंधने का सोचा। वह इसके सभी शेड्स के कपड़े पहनना पसंद करती हैं।

ऐसे आया था शादी का विचार

सीरा को दो साल पहले गुलाबी रंग से शादी करने का विचार आया था। तब एक बच्चे ने गुलाबी रंग के कपड़े पहनने के चलते सीरा का मजाक उड़ाया था। सीरा ने शादी के लिए गुलाबी रंग का गाउन, फ्लफी कोट और टियारा पहना हुआ था। उन्होंने अपने बालों का रंग भी गुलाबी करवा लिया। इसके अलावा ज्वेलरी और लिपस्टिक भी इसी रंग के रखे।

lifeberrys हिंदी पर देश-विदेश की ताजा Hindi News पढ़ते हुए अपने आप को रखिए अपडेट। Viral News in Hindi के लिए क्लिक करें अजब गजब सेक्‍शन

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com