वाइल्ड पार्टी के लिए मशहूर अरबपति ने 150 खूबसूरत लड़कियों संग स्विमिंग पूल में मनाया बर्थडे

By: Priyanka Maheshwari Fri, 08 Apr 2022 6:24:57

वाइल्ड पार्टी के लिए मशहूर अरबपति ने 150 खूबसूरत लड़कियों संग स्विमिंग पूल में मनाया बर्थडे

अपनी वाइल्ड पार्टीज के लिए फेमस ऑस्ट्रेलियाई टोबैको बिजनेस टायकून ट्रैवर्स बेयोन ने अपना 50वां जन्मदिन मनाया। जन्मदिन के मौके पर वह एक पूल में 150 लड़कियों संग एन्जॉय करते नजर आए। ट्रैवर्स मशहूर एडल्ट मैगजीन प्लेबॉय के फाउंडर ह्यू हेफनर (Hugh Hefner) की तर्ज पर खुद को The Candyman कहते हैं।

ट्रैवर्स बेयोन ने अपने जन्मदिन के मौके पर उन्होंने अपने आलीशान महल (Candy Shop Mansion) में एक पूल पार्टी ऑर्गनाइज की, जिसमें वो अपनी तमाम महिला दोस्तों के साथ मौज-मस्ती करते नजर आए। ट्रैवर्स बेयोन ने बताया कि पार्टी सुबह से शुरू होकर देर रात तक चलती रही। इस बर्थडे पार्टी में उनकी पत्नी, बेटी और बेटा भी शामिल हुए। डेली स्टार की रिपोर्ट के मुताबिक, उन्होंने 19 मार्च को ये पार्टी आयोजित की थी।

ट्रैवर्स बेयोन ने डेली स्टार से कहा कि मुझे पार्टी करना पसंद है, ताकि लोग अच्छे से एन्जॉय कर सकें और सबसे अच्छा अनुभव लेकर जाएं यही चाहत है। मेहमानों को हम निराश नहीं करते हैं। बकौल ट्रैवर्स मेरी पार्टियों को लेकर लोगों में गलत धारणाएं भी हैं।

बता दें कि Polygamy (बहुपत्नी) रिलेशन में रहने वाले ट्रैवर्स के इंस्टाग्राम पर करीब 3 लाख फॉलोअर्स हैं। जबकि उनके Candy Shop Mansion पेज पर 8 लाख के करीब फॉलोअर्स हैं। सोशल मीडिया पर उनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग है।

अरबपति ट्रैवर्स बेयोन शादीशुदा, एक पिता, टोबैको बिजनेस टायकून से इतर लग्जरी लाइफ जीने वाले और वाइल्ड पार्टीज करने वाले शख्स हैं। सोशल मीडिया पर वो अपनी लग्जरी लाइफस्टाइल और गर्लफ्रेंड्स के साथ फोटोज शेयर करते रहते हैं।

lifeberrys हिंदी पर देश-विदेश की ताजा Hindi News पढ़ते हुए अपने आप को रखिए अपडेट। Viral News in Hindi के लिए क्लिक करें अजब गजब सेक्‍शन

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com