हवा में दो कारों के बीच आया स्टंटमैन, लगी आग और गिरा नीचे, आपको भी झकझोर देगा यह वीडियो

By: Ankur Tue, 19 Oct 2021 2:37:18

हवा में दो कारों के बीच आया स्टंटमैन, लगी आग और गिरा नीचे, आपको भी झकझोर देगा यह वीडियो

टीवी और फिल्मों में आपने स्टंटमैन को स्टंट करते हुए देखा ही होगा की किस तरह वे अपनी जान को खतरे में डालकर सीन शूट करते हैं। लेकिन इसका एक हैरान करने वाला नजारा सामने आया हैं America’s Got Talent: Extreme शो में एक स्टंटमैन के साथ दर्दनाक हादसा हो गया। इस हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका हैं। दरअसल, हवा में दो कारें लटक रही थी और बीच में एक स्टंटमैन था। दोनों कारों की रस्सी टूट गई और वो दोनों कारें सीधे स्टंटमैन से टकरा गई। स्टंटमैन बीच में ही कूचला गया।

न्यूयॉर्क पोस्ट के मुताबिक, जो शख्स स्टंट कर रहा था, उसका नाम Jonathan Goodwin है। वो हवा में 70 फीट ऊपर लटके हुए थे। दोनों तरफ दो कारें झूल रही थी। इन कारों के बीच में से उन्हें बचकर निकलना था। नीचे गद्दे बिछे हुए थे। लेकिन जैसे ही वो नीचे आने लगे, तो वो दोनों कारों के बीच आ गए। सेट पर मौजूद लोगों ने जब देखा कि गुडविन के साथ इतना बुरा हादसा हुआ है, तो उन्होंने सोचा कि वो मर गए हैं। वो सिर के बल जमीन पर गिरे, जबकि उन्हें पैरों के बल गिरना था। इसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया। अभी तक हालांकि उनकी हालत के बारे में ज्यादा कुछ अपडेट नहीं मिला है।

ये भी पढ़े :

# दिखा तीन मुंह का सांप, सच्चाई जान हैरान हुए लोग

# डॉक्टरों ने शख्स के पेट से निकाला मोबाइल, पीछे छह महीने से था दर्द

# बाढ़ में फंसी कार को बचाने का वीडियो कर रहा सभी को हैरान, देखें यहां

# ग्वालियर में चाट बेचता दिखा दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल का हमशक्ल, देखें VIDEO

# बिग बॉस फेम युविका को मिली अंतरिम जमानत, ‘थैंक गॉड’ से डेब्यू करेंगी यह श्रीलंकाई सिंगर

lifeberrys हिंदी पर देश-विदेश की ताजा Hindi News पढ़ते हुए अपने आप को रखिए अपडेट। Viral News in Hindi के लिए क्लिक करें अजब गजब सेक्‍शन

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com