मास्क लगाने की कहने पर अरबपति शख्स को आया ऐसा गुस्सा, खाते से करोड़ों निकाल स्टाफ से गिनवाया हर एक नोट
By: Ankur Fri, 22 Oct 2021 3:57:55
अक्सर हमारे सामने कई बार ऐसे मामले सामने आते हैं जो सनकपन की हद को पार करने वाले होते हैं। ऐसा ही एक नजारा देखने को मिला चीन से जहां बैंक के गर्द द्वारा अरबपति शख्स को मास्क लगाने की कहने पर इतना गुस्सा आया कि उसने सनक में अपने खाते से करोड़ों रूपये निकाल स्टाफ से हर एक नोट गिनवाया। अब आप सोचिए कि इस कीमत में कितने सारे नोट होंगे। इस घटना की तस्वीरें, चीनी मीडिया वीबो पर शेयर की गई। इसे बैंक के ही स्टाफ ने पोस्ट किया था। सोशल मीडिया पर इस अरबपति शख्स की पहचान सनवियर के नाम से हुई। सनवियर नाम के शख्स ने अपने खाते से 5 करोड़ 16 लाख रुपए कैश निकाल लिए। शख्स का खाता बैंक ऑफ शंघाई में था।
दरअसल, जब सनवियर किसी काम से बैंक गया था तो वहां सिक्युरिटी गार्ड ने उसे मास्क लगाने को कहा। इसी बात से चिढ़कर उसने अपनी सारी सेविंग्स बैंक से निकाल ली। शख्स ने ना सिर्फ इतना कैश निकाला, बल्कि सारे नोट को हाथ से गिनकर बैग में रखने को कहा। इसके बाद बैंक के कई कर्मचारी फ्लोर पर बैठकर नोट गिनते दिखाई दिए। इतने सारे नोट काउंट करने में काफी समय लगेगा। लेकिन शख्स का कहना है कि वो हर दिन बैंक आएगा और इन सारे नोटों को तभी ले जाएगा, जबतक सभी को हाथ से गिनकर बैग में नहीं भरा जाता। मामले को लेकर बैंक का कहना है कि ऐसा सिर्फ एक मास्क पहनने के कारण हुआ है। वहीं शख्स का कहना है कि इस घटना का मास्क से कोई लेना देना नहीं है। उसने बताया कि बैंक के कर्मचारियों का एटीट्यूड काफी बुरा है। इसी वजह से उन्हें सबक सिखाने के लिए शख्स ने सारे पैसे निकाल लिए।
ये भी पढ़े :
# अपनी पहनी हुई गंदी अंडरवियर बेचकर यह एयर होस्टेस कर रही करोड़ों की कमाई
# हीलियम सांस में भरकर सोनू निगम ने गाया गाना, निकली ऐसी आवाज सुन लोटपोट हुए कपिल शर्मा