सुर्खियों में छाने के लिए 12 साल की बच्ची ने बेरहमी से कर दी अपने ही पिता की हत्या, मामला सिर चकरा देने वाला
By: Ankur Mon, 25 Oct 2021 5:36:02
बच्चों में आजकल खुद को प्रसिद्द करने की सोच इस कदर विकसित होने लगी हैं कि वे इसके लिए कई गलत काम करने को भी तैयार हो जाते हैं। इसका एक वीभत्स नजारा देखने को मिला ब्राजील में जहां सुर्खियों में छाने के लिए 12 साल की बच्ची ने अपने ही पिता की बेरहमी से हत्या कर दी। इस हत्या के पीछे की जो वजह सामने आ रही है, उसे जानकर हर कोई हैरान है। हैरानी की बात यह है कि उसने अपनी इस साजिश में 13 साल की दोस्त को भी शामिल कर लिया। इन दोनों बच्चियों ने अपने बयान में कहा है कि वे केवल फेमस होना चाहते थे। जिसे सुनकर हर कोई हैरान है। 12 साल की बच्ची ने 13 साल के दोस्त की मदद से नीफ के गले पर तीन बार चाकू गोदकर उनकी बेरहमी से जान ले ली। दोनों बच्चियों को जेल में रखा गया है। फिलहाल, मामले की जांच चल रही है।
जानकारी के मुताबिक, चौंकाने वाली यह वारदात ब्राजील के सैंटा कैटरीना में हुई। मृतक की पहचान 46 साल के नीफ लुइस वरलंग के रूप में हुई है। नीफ एक पुलिस अफसर थे। इस हत्या की वजह जानने के बाद आप भी कहेंगे कि बच्चों को कुछ चीजों से दूर रखने में ही भलाई है। रिपोर्ट्स की मानें, तो नीफ की बेटी ने उनकी सिर्फ इसलिए हत्या कर दी, क्योंकि वह फेमस होना चाहती थी। बच्ची 2002 में हुई एक हत्या के केस से इंस्पायर हो गई थी। इसके बाद से ही उसने हत्यारी लड़की की तरह जल्द सुर्खियों में छाने के लिए इतना बड़ा कदम उठा लिया।
वेबसाइट डेली स्टार में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, ब्राजील में सुजेन लुईस नाम की एक लड़की ने 20 साल पहले अपने माता-पिता का बेरहमी से कत्ल कर दिया था। तब सुजैन स्कूल में पढ़ती थी। उसने इस हत्याकांड को अपने बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर अंजाम दिया था। इस चौंकाने वाली हत्याकांड के बाद सुजेन सुर्खियों में बनी हुई थी। नीफ की 12 साल की बेटी ने जब इस केस के बारे में सुना, तो उसने भी सुजेन की तरह फेमस होने की ठान ली। बता दें कि सुजेन की तरह इन दोनों बच्चियों ने भी अपना जुर्म कबूल लिया है। लेकिन उन्हें इस बात का जरा भी अफसोस नहीं है कि उन्होंने कुछ गलत किया।
ये भी पढ़े :
# यहां पकौड़े खाने के लिए दी जा रही 1 लाख रुपए की सैलरी, आप भी कर सकते हैं अप्लाई
# हॉट डॉग खाने का कॉम्पिटिशन बना जान की आफत, जानें हैरान कर देने वाला यह मामला
# गर्म पानी के साथ हल्दी का सेवन, वजन कम होने के साथ याद्दाश्त भी होती है मजबूत