
राजधानी दिल्ली के लाल किले के पास सोमवार शाम को हुए भीषण धमाके ने पूरे देश को सकते में डाल दिया। इस हमले में अब तक 8 लोगों की मौत और 20 गंभीर रूप से घायल होने की पुष्टि हो चुकी है। पुलिस ने इसे आतंकी हमला मानते हुए UAPA के तहत मामला दर्ज कर लिया है। धमाके वाली कार का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें कार में बैठा संदिग्ध साफ नजर आ रहा है और उसकी हरकतें काफी हैरान करने वाली हैं।
कार पार्किंग में तीन घंटे खड़ी रही
सीसीटीवी फुटेज के मुताबिक, नंबर प्लेट HR 26CE7674 वाली सफेद हुंडई i20 कार दोपहर 3:19 बजे लाल किले की पार्किंग में दाखिल हुई थी। शाम 6:30 बजे तक कार यहीं खड़ी रही। सूत्रों के अनुसार, ड्राइवर ने इस पूरे समय कार से बाहर कदम नहीं रखा और लगातार अंदर ही बैठा रहा।
बदरपुर बॉर्डर से लाल किले तक का रूट ट्रेस
पुलिस को मिले एक मिनट के CCTV वीडियो में कार को बदरपुर बॉर्डर से होते हुए लाल किले तक जाते देखा गया। एक अन्य फुटेज में ड्राइवर का हाथ खिड़की से बाहर दिखा। एक तस्वीर में संदिग्ध नीले-काले टी-शर्ट में नजर आया। पुलिस अब कार के पूरे रूट और उसमें शामिल किसी अन्य संदिग्ध की जानकारी जुटा रही है।
VIDEO | Delhi: CCTV visuals of the suspect and the car involved in the blast near Red Fort Metro Station, Chandni Chowk.
— Press Trust of India (@PTI_News) November 11, 2025
The blast, which occurred yesterday around 7 PM, claimed at least 9 lives and injured several others.#DelhiBlast #ChandniChowk #SecurityUpdate
(Source -… pic.twitter.com/NatPc37vSa
शाम 6:52 बजे हुआ धमाका
रेड फोर्ट मेट्रो स्टेशन के पास शाम 6:52 बजे जोरदार धमाका हुआ। कार के टुकड़े उड़ गए और आसपास लाशें और शरीर के हिस्से बिखर गए। कुछ ही मिनटों में पुलिस और एम्बुलेंस मौके पर पहुंच गईं। सभी घायलों को तुरंत LNJP अस्पताल में भर्ती कराया गया।
संदिग्ध और आतंकी मॉड्यूल का कनेक्शन
एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार, धमाके वाली कार का मालिक कश्मीर के पुलवामा का डॉ. उमर मोहम्मद था। वह एक व्हाइट कॉलर आतंकी मॉड्यूल का सदस्य बताया गया। फरीदाबाद से 2900 किलो विस्फोटक बरामद होने के बाद जब मॉड्यूल के दो डॉक्टर मुजम्मिल शकील और आदिल राथर को गिरफ्तार किया गया, तो उमर घबरा गया। सूत्रों का दावा है कि इसी घबराहट में उसने लाल किले के पास बम ट्रिगर कर दिया।
दिल्ली से बिहार तक हाई अलर्ट जारी
दिल्ली पुलिस ने फॉरेंसिक और खुफिया जानकारी के आधार पर इस हमले को आतंकी घटना घोषित किया है। राजधानी के साथ-साथ मुंबई, कोलकाता, बेंगलुरु, जयपुर, पंजाब, हरियाणा, हैदराबाद, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में हाई अलर्ट जारी किया गया। बिहार में आज दूसरे चरण का मतदान है, वहां भी सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। पुलिस लगातार दिन-रात छापेमारी कर रही है और इस धमाके को किसी बड़े षड्यंत्र का हिस्सा मानकर जांच जारी है।














