
दिल्ली में हाल ही में जनसुनवाई के दौरान हुए हमले के बाद मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की पहली झलक सामने आई है। गुरुवार को अपने आवास पर उन्होंने राजधानी के बीजेपी सांसदों संग चाय पर चर्चा की। इस मौके पर सांसद हर्ष मल्होत्रा, मनोज तिवारी, बांसुरी स्वराज और प्रवीण खंडेलवाल समेत कई नेता मौजूद रहे। तस्वीरों में सीएम रेखा गुप्ता पूरी तरह स्वस्थ और आत्मविश्वास से भरी नजर आ रही हैं।
सांसदों ने जताई चिंता, सीएम ने किया सभी का स्वागत
मुख्यमंत्री से मिलने पहुंचे सांसदों ने हालचाल पूछा और हालिया हमले पर चिंता व्यक्त की। प्रवीण खंडेलवाल ने मुलाकात की तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा करते हुए लिखा, “आज दिल्ली के सभी सांसदों के साथ लोकप्रिय मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता से मुलाकात कर उनका हाल जाना। वह पूरी तरह स्वस्थ हैं और पहले की तरह दिल्लीवासियों की सेवा में तत्पर हैं।”
सांसद योगेंद्र चंदौलिया ने मुलाकात के बाद मीडिया से कहा कि सीएम बिल्कुल ठीक हैं और मनोबल ऊंचा बनाए हुए हैं। उन्होंने घटना की निंदा करते हुए कहा, “कल का हमला बेहद शर्मनाक था। एक हमलावर फरियादी बनकर आया और सीएम तक पहुंच गया। ऐसे मामलों की गंभीर समीक्षा जरूरी है ताकि सुरक्षा में कोई चूक न हो।”
आज मैंने अपने दिल्ली के सभी साथी सांसदों के साथ दिल्ली की लोकप्रिय मुख्यमंत्री श्रीमती @gupta_rekha जी से भेंट कर उनका कुशलक्षेम जाना।
— Praveen Khandelwal (@PKhandelwal_MP) August 21, 2025
मुख्यमंत्री जी पूर्णतः स्वस्थ हैं और पहले की तरह दिल्लीवासियों के कार्यों में निरंतर तत्परता से जुटी हुई हैं। pic.twitter.com/lCwFQZiELc
जनसुनवाई में अचानक हुआ था हमला
बुधवार (20 अगस्त) को मुख्यमंत्री आवास पर आयोजित जनसुनवाई के दौरान यह अप्रत्याशित घटना घटी थी। राजकोट निवासी राजेश खिमजी नाम का शख्स अपनी समस्या बताने के बहाने सीएम तक पहुंचा और अचानक हमला करने की कोशिश की। मौके पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत कार्रवाई कर उसे पकड़ लिया।
हमलावर से चल रही पूछताछ
फिलहाल आरोपी राजेश खिमजी पुलिस रिमांड पर है और उससे लगातार पूछताछ हो रही है। जांच एजेंसियां यह जानने की कोशिश कर रही हैं कि हमला अचानक की गई हरकत थी या इसके पीछे कोई बड़ी साजिश छिपी है। अधिकारियों का कहना है कि सुरक्षा इंतज़ाम की समीक्षा की जाएगी और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए और सख्ती बरती जाएगी।














