अर्थ का अनर्थ - 7 बॉलीवुड गाने

By: Sandeep Gupta Wed, 12 Apr 2017 5:36:59

अर्थ का अनर्थ - 7 बॉलीवुड गाने

बॉलीवुड एक ऐसी फिल्म जगत है जहा साल के सबसे ज्यादा गाने लिखे जाते हैI इनमे से कई बहुत प्रचलित हो जाते है और बहुत से गाने दौड़ से बाहर हो जाते है कुछ हमे हसाते है कुछ हमे रुलाते हैI पर कुछ गाने ऐसे आते है जिनके शब्दों को समझना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन होता हैI देखिये ऐसे गाने जो अर्थ का अनर्थ कर रहे हैI

बाराना दे बाराना

यहाँ समझ नहीं आ रहा की अक्षय अपना उधर वापिस मांग रहे है या भीखI

अंडे का फंडा

संजू बाबा और चीची इस गाने मे जिंदगी का फलसफा समझा रहे या अंडे की रेसिपी बता रहे हैI

बेबो मैं बेबो दिल लेने आई

बेबो दिल दे रही है या बेच रही है ????

प्यार की पुंगी बजा के

सैफ भाई करना क्या चाह रहे हो

दिल करे चु चे चु चे

दिल है की जंग लगा दरवाजा

आ ख़ुशी से खुदखुशी करले

भाई कर ही ले खुदख़ुशी

बाबाजी का ठुल्लू

अब तो बाबाजी से ही पूछना पड़ेगा ठुल्लू क्या है

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com