WhatsApp पर आपको सिर्फ 30 सेकंड में मिलेगा लोन, न डॉक्यूमेंट देने का झंझट न भरना पड़ेगा कोई फॉर्म, जानिए कैसे?

By: Pinki Fri, 02 Dec 2022 1:26:52

WhatsApp पर आपको सिर्फ 30 सेकंड में मिलेगा लोन, न डॉक्यूमेंट देने का झंझट न भरना पड़ेगा कोई फॉर्म, जानिए कैसे?

इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप अब आपको लोन देने के लिए भी तैयार है। इसके लिए आपको न तो कोई डॉक्यूमेंट देना होगा और न ही कोई फॉर्म भरना होगा। वॉट्सऐप पर लोन लेने के लिए यूजर्स बिना ज्यादा कुछ किए 30 सेकेंड के भीतर आसानी से लोन हासिल कर सकेंगे। दरअसल, एक फिनटेक कंपनी CASHe भारतीय यूजर्स को वॉट्सऐप पर इंस्टेंट लोन दे रही है। इस सुविधा के लिए कंपनी ने हाल ही में चैटबॉट सॉल्यूशन प्रोवाइडर Jio Haptik से पार्टनरशिप की है। बता दें कि CASHe के पास KYC को पूरा करने के लिए अपना सिस्टम है। यह Jio Haptik एडवांस्ड कन्वर्सेशनल कॉमर्स कैपेबिलिटी की सुविधा देता है। एक बार यूजर को वेरिफाई करने के बाद कंपनी यूजर्स को बहुत आसानी से लोन दे सकती है।

CASHe को यूजर का बैकग्राउंड चेक करने के लिए केवल उसके नाम की जरूरत होती है, जो उसके PAN कार्ड पर रिजस्टर्ड होता है। लोन लेने के लिए वॉट्सऐप पर यूजर्स को एक डेडिकेटेड नंबर के जरिए CASHe से जुड़ना होगा। यूजर्स वॉट्सऐप पर +918097553191 पर CASHe से जुड़ सकते हैं। CASHe के जरिए वॉट्सऐप यूजर्स एक बहुत ही सुविधाजनक एक्सपीरियंस मिल सकता है, क्योंकि इससे उनको क्रेडिट प्राप्त करने की परेशानी दूर हो जाएगी। इस बारे में CASHe के सह-संस्थापक और चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर स्वपन राजदेव ने कहा कि जब से कंपनी अपने वॉट्सऐप चैटबॉट के साथ लाइव हुई, CASHe ने 25 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य के 50,000 से अधिक क्रेडिट लाइन जारी किए हैं।

उन्होंने कहा कि दोनों कंपनियों के बीच हुई इस साझेदारी की सबसे अच्छी बात यह है कि जिस यूजर को क्रेडिट की जरूरत है, उसे अब प्लेटफॉर्म छोड़ना नहीं पड़ेगा। साथ ही यूजर्स वॉट्सऐप पर CASHe के जरिए इंस्टेंट क्रेडिट आसानी से प्राप्त कर सकते हैं। वॉट्सऐप चैटबॉट युवा पेशेवरों के लिए वन-स्टॉप, एंड-टू-एंड समाधान है।

ये भी पढ़े :

# ब्लू, गोल्डन या ग्रे, जानें अब Twitter पर किसे मिलेगा कैसा वेरिफिकेशन बैज!

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com