स्मृति ईरानी पर 'लटके-झटके' वाला बयान देकर बुरे फंसे अजय राय, मुकदमा दर्ज

By: Priyanka Maheshwari Tue, 20 Dec 2022 4:55:25

स्मृति ईरानी पर 'लटके-झटके' वाला बयान देकर बुरे फंसे अजय राय, मुकदमा दर्ज

सांसद स्मृति ईरानी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद कांग्रेस नेता अजय राय की मुश्किल बढ़ गई है। सोनभद्र के सदर कोतवाली पुलिस ने कांग्रेस नेता अजय राय के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। भाजपा की महिला जिलाध्यक्ष पुष्पा सिंह ने कांग्रेस नेता अजय राय के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कराया है। उनका कहना है कि अजय राय ने सांसद स्मृति ईरानी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी कर महिलाओं के मान सम्मान को ठेस पहुंचाने का काम किया है। उधर पुलिस की एक टीम जांच के लिए वाराणसी रवाना कर दी गई है।

uttar pradesh,sonebhadra,ajay rai,smriti irani,news in hindi

बता दें कि सोमवार को जिले में भारत जोड़ो यात्रा के साथ अजय राय रॉबर्ट्सगंज पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने कहा था कि स्मृति ईरानी अमेठी आती है औऱ लटके झटके देकर चली जाती है। इस बयान के बाद भाजपा महिलाओं में आक्रोश है। सिटी सीओ राहुल पांडे ने बताया कि भाजपा के महिला जिला अध्यक्ष पुष्पा सिंह की तहरीर पर कांग्रेस नेता अजय राय के खिलाफ विभिन्न धाराओं मुकदमा दर्ज कर पुलिस की एक टीम वाराणसी के लिए रवाना कर दी गई है। आयोग ने मामले की सुनवाई के लिए अजय राय को 28 दिसंबर को दोपहर 12 बजे पेश होने के लिए नोटिस भेजा है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com