UP के हमीरपुर में शादी समारोह में गैस लीकेज से लगी आग, 22 झुलसे, 8 लोगों की हालत गंभीर

By: Priyanka Maheshwari Thu, 15 Dec 2022 08:41:50

UP के हमीरपुर में शादी समारोह में गैस लीकेज से लगी आग, 22 झुलसे, 8 लोगों की हालत गंभीर

उतर प्रदेश के हमीरपुर जिले में एक वैवाहिक कार्यक्रम में उस समय फरा-तफरी मच गई जब एक लीकेज सिलेंडर में आग लग गई। इस आग में 22 से अधिक लोग बुरी तरह से झुलस गए। जिन्हें सीएचसी राठ लाया गया। जहां से करीब 8 लोगों को मेडिकल कॉलेज उरई व सैफई के लिए रेफर किया गया है। मामला हमीरपुर जिले के राठ कोतवाली क्षेत्र के लिंगा गांव का है, जहां अर्जुन अहिरवार के पुत्र हेमराज की गुरुवार को मध्य प्रदेश के छतरपुर जनपद के गढ़ी मलहरा बारात जानी है। बारात जाने से एक दिन पूर्व यानी बुधवार की रात को अर्जुन अहिरवार के घर प्रीतिभोज कार्यक्रम रखा था। जिसमें खाना बनाने के दौरान हलवाई ने गैस भट्ठी जैसे जलाई वैसे ही सिलेंडर से गैस रिसाव की वजह से चारों तरफ फैली गैस में आग लग गई। आग पकड़ने पर सिलेंडर आग का गोला बन गया। इस दौरान वहां मौजूद 22 लोग झुलस गए जिन्हें राठ अस्पताल ले जाया गया। 8 लोगों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें मेडिकल कालेज उरई और सैफई रेफर कर दिया गया।

एसडीएम राठ विनय प्रकाश पाठक नेबताया किलिंगा गांव में शादी समारोह के दौरान प्रीतिभोज का आयोजन किया गया था। जिस जगह पर खाने की व्यवस्था थी, वहां सिलेंडर में लीकेज की वजह से आग लगी। जिसके चपेट में आने से 22 लोग बुरी तरह से झुलस गए। सभी को राठ सीएचसी में एडमिट कराया गया, जहां से 8 लोगों को बेहतर इलाज के लिए उरई और सैफई मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com