अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक नया ‘गोल्ड कार्ड’ लॉन्च किया है, जिसे अमेरिकी नागरिकता की ओर एक विशेषाधिकार प्राप्त रास्ता बताया जा रहा है। ट्रंप ने हाल ही में एयरफोर्स वन में उड़ान भरते हुए इस कार्ड को मीडिया के सामने पेश किया। उन्होंने कहा कि यह कार्ड उन करोड़पति अप्रवासियों के लिए है, जो अमेरिका में स्थायी रूप से बसना चाहते हैं।
इस ‘गोल्ड कार्ड’ की कीमत है 5 मिलियन डॉलर, यानी लगभग 43 करोड़ रुपये। ट्रंप ने इसे ग्रीन कार्ड का प्रीमियम वर्जन बताया है, जो न केवल अमेरिका में रहने की अनुमति देता है, बल्कि नागरिकता प्राप्त करने की प्रक्रिया को भी आसान बनाता है।
ट्रंप ने कहा, "हम एक गोल्ड कार्ड पेश कर रहे हैं जिसकी कीमत 5 मिलियन डॉलर होगी। यह कार्ड नागरिकता की दिशा में एक सरल और प्रतिष्ठित मार्ग प्रदान करेगा। अमीर लोग इसे खरीदकर अमेरिका में रहेंगे, टैक्स भरेंगे और रोजगार के अवसर पैदा करेंगे।"
BREAKING: President Trump Reveals $5 Million Gold Card While Flying Aboard Air Force One 🇺🇸 ✈️ pic.twitter.com/TlQVsivmkS
— The White House (@WhiteHouse) April 3, 2025
यह योजना ट्रंप के कार्यकाल में लागू पुराने EB-5 वीजा प्रोग्राम की जगह ले सकती है, जिसमें 1 मिलियन डॉलर के निवेश और 10 नौकरियों के सृजन की शर्त थी। हालांकि, ‘गोल्ड कार्ड’ में नागरिकता प्राप्त करने की प्रक्रिया को कहीं अधिक आसान और निवेश-आधारित बनाया गया है।