हरियाणा के हिसार जिले में इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई हैं जहां दो पड़ोसियों ने 10 साल की बच्ची के साथ कुकर्म किया। मामले में बच्ची ने अपने साथ हुई हरकत के बारे में बुआ को बताया, जिसने पुलिस को शिकायत दी। मिल गेट थाना पुलिस ने शिकायत पर कार्रवाई करते हुए बच्ची का मेडिकल कराया। साथ ही दो आरोपियों के खिलाफ दुष्कर्म व एक के खिलाफ पोक्सो एक्ट की धाराओं में केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी। बच्ची के पिता कई महीनों से घर से लापता हैं और उसकी मां मंदबुद्धि है।
पीड़िता ने अपनी बुआ को बताया कि मंगलवार को अपने घर के बाहर खेल रही थी। तभी पड़ोस में रहने वाला कंघा मांगने आया। लेकिन मां और और भाई घर पर नहीं थे तो वह कंघा लाने अंदर गई। पीछे वो भी आ गया और फिर उसने उसके साथ गलत काम किया। इतने में मां आ गई, जिसे देखकर वो भाग गया।
बुधवार को वह अपने भाई को ढूंढने के लिए गई हुई थी। पड़ोस में रहने वाला लड़का बोला कि उसका भाई हमारे घर है, आकर ले जाओ। जब वह उसे लेने गई तो युवक ने कमरे का दरवाजा बंद करके उसके साथ गलत काम किया। किसी तरह उसके चंगुल से छूटकर वह घर पहुंची। इसके अलावा पड़ोसी कालिया उसे बाइक पर बैठाकर पार्क में ले गया और उसके साथ छेड़छाड़ की। इसी आधार पर पुलिस ने दो आरोपियाें के खिलाफ रेप व तीसरे के खिलाफ छेड़छाड़ का केस दर्ज किया।