लव स्टोरी का दर्दनाक अंत: जिस कमरे में पड़ा था श्रद्धा का शव, उसी में दूसरी लड़की संग रंगरेलिया मना रहा था आफताब
By: Priyanka Maheshwari Tue, 15 Nov 2022 10:16:22
27 वर्षीय श्रद्धा वालकर हत्याकांड केस में चौका देने वाले खुलासे हो रहे है। आरोपी आफताब को लेकर एक और सनसनीखेज खुलासा हुआ है। बताया जा रहा है कि आफताब ने जिस कमरे में श्रद्धा के शव के टुकड़े रखे थे उसी में किसी और लड़की के साथ रंगरेलिया मनाता था। पुलिस पूछताछ में यह बात सामने आई है कि जब श्रद्धा का शव फ्रीज में था, तब भी आरोपी आफताब एक अन्य लड़की के साथ उसी कमरे में इश्क फरमा रहा था। इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक, पुलिस सूत्रों ने कहा कि श्रद्धा का शव जिस वक्त फ्रिज में था, उस वक्त भी 28 वर्षीय आफताब पूनावाला दूसरी लड़की से इश्क फरमाने में मशगुल था और वह कथित तौर पर एक अन्य लड़की को दक्षिण दिल्ली के महरौली में अपने किराए के फ्लैट में डेट पर लेकर आया था। सूत्रों ने कहा कि आफताब जिस डेटिंग ऐप Bumble के जरिए श्रद्धा के संपर्क में आया था, उसी ऐप से दूसरी लड़की (साइकोलॉजिस्ट) के संपर्क में आया और उसके साथ डेट कर रहा था।
बता दे, पुलिस के मुताबिक आफताब ने 18 मई यानी करीब 6 महीने पहले लिव इन पार्टनर आफताब अमीन पूनावाला ने अपनी 26 साल की प्रेमिका श्रद्धा विकास वॉकर की गला दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद उसने आरी से श्रद्धा के 35 टुकड़े किए। हत्या के बाद 300 लीटर का फ्रिज खरीदा, ताकि टुकड़े उसमें रख सके। बदबू को दबाने के लिए अगरबत्ती जलाता था। 18 दिन तक रोज रात 2 बजे उठता और शव के कुछ टुकड़े जंगल में फेंक आता था। पुलिस ने आफताब को शनिवार को अरेस्ट किया है।
ये भी पढ़े :
# लव स्टोरी का दर्दनाक अंत: आफताब ने मर्डर से पहले क्राइम शो देखे, गूगल पर खून साफ करने का तरीका ढूंढा