पंजाब के फिरोजपुर के एक गांव से हैरान करने वाला मामला सामने आया जिसमें पड़ोसी के बच्चे के साथ कुछ युवकों ने गलत काम किया और उसके गुदा पर पेट्रोल से भरी सीरिंज लगा डाली जिसकी वजह से बच्चे की तबीयत बिगड़ी और उसे सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया गया। सिविल अस्पताल जीरा के डॉ. हरमन ने बताया कि बच्चे का इलाज जारी है और उसकी तबीयत पहले से ठीक है। घटना सात अप्रैल की बताई जा रही है। थाना सदर प्रभारी चरणजीत सिंह रंधावा ने बताया कि उनके पास मामले की शिकायत और एमएलआर आ गई है। वे इसकी बारीकी से जांच करवा रहे हैं। इसके बाद आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
सिविल अस्पताल में मौजूद पीड़ित बच्चे की मां ने बताया कि पड़ोसी ने उसके बेटे को अपने घर बुलाया था। जब बेटा उनके घर गया तो वहां पर पहले से ही लगभग तीन युवक मौजूद थे।उन्होंने पेट्रोल से भरी सीरिंज पहले कुत्ते को लगाई और उसके बाद उसी सीरिंज में पेट्रोल भरकर उसके बेटे के गुप्तांग पर लगा दी। उसके बाद बेटे की तबीयत बिगड़ गई। वह गुदा में जलन होने पर बुरी तरह तड़प रहा था। इस पर उसे सिविल अस्पताल जीरा ले जाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है।
पीड़ित की मां ने बताया कि गांव के सरपंच के समक्ष भी मामला रखा गया लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। इसके बाद पुलिस को शिकायत दी गई लेकिन पुलिस ने अभी तक आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है। वह बहुत गरीब है और विधवा है, इसीलिए उनकी कहीं भी सुनवाई नहीं हो रही है। उसके दो बेटी और एक बेटा है। पीड़ित बच्चे ने आपबीती सुनाई कि सभी आरोपियों ने उसे जमीन पर लिटाकर पेट्रोल से भरी सीरिंज उसकी गुदा पर लगा दी। जब वह चिल्लाने लगा तो सभी आरोपी वहां से भाग गए।