लखनऊ : माथे पर टीका लगाकर मंदिर में घुसा, तौफीक ने ईंट से तोड़ डाली लेटे हनुमान की मूर्ति
By: Priyanka Maheshwari Thu, 08 Sept 2022 1:49:08
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के गोमती किनारे स्थित लेटे हनुमान मंदिर में घुसकर एक शख्स ने मूर्तियों को तोड़ डाला और ध्वज फाड़ दिया। शख्स का नाम तौफीक अहमद बताया जा रहा है। तौफीक अहमद माथे पर टीका लगाकर मंदिर में घुसा और उसने पहले जय श्री राम का नारा लगाया और फिर ईंट लेकर मूर्तियों को तोड़ने लगा। बताया जा रहा है कि तौफीक अहमद उस समय नशे में था। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। और मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्यवाही में जुटी गई है। आरोपी की गिरफ्तारी एसीपी चौक के आदेश पर की गई। तौफीक खुद को शिवा बताकर मंदिर में घुसा था। इसके बाद उसने मंदिर में रखी दो मूर्तियों को खंडित कर दिया। यह मंदिर टीले वाली मस्जिद के सामने स्थित है।
पुजारी के मुताबिक, युवक बीती रात को टीका लगाकर मंदिर के अंदर आया। पूछने पर उसने अपना नाम शिवा बताया। युवक ने कहा कि वह मंदिर में दर्शन करने आया है। इसके बाद उसने ईंट मारकर वहां स्थित हनुमान जी की मूर्ति को तोड़ दिया। इस घटना के बाद से लोगों में काफी गुस्सा है। अखिल भारतीय हिंदू महासभा के प्रवक्ता शिशिर चतुर्वेदी ने भी घटना पर नाराजगी जाहिर की है। शिशिर ने कहा कि वह इस संबंध में आरोपी युवक के खिलाफ कार्रवाई की मांग करेंगे।