IPL 2020 : खुद से ही नाराज दिखे धोनी, चेन्नई के हार की हैट्रिक, गिनाईं टीम की ये गलतियां

By: Ankur Sat, 03 Oct 2020 08:24:16

IPL 2020 : खुद से ही नाराज दिखे धोनी, चेन्नई के हार की हैट्रिक, गिनाईं टीम की ये गलतियां

आईपीएल के 13वें सीजन के 14 मैच हो चुके हैं जिसमें अंकतालिका में सबसे नीचे चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) हैं जो कि चेन्नई के लिए किसी बुरे सपने की तरह साबित हो रहा है। चेन्नई को लगातार अपनी तीसरी हार का सामना करना पड़ा। मैच के बाद इस बात पर धोनी खुद की टीम के खिलाड़ियों से नाराज दिखें और उन्होनें गलतियों को गिनवाते खिलाड़ियों को फटकार लगाई। धोनी ने कहा कि उनके खिलाड़ियों को बार बार एक ही गलती दोहराने से बचना होगा और इस तरह से कैच टपकाकर मैच नहीं जीते जा सकते।

चेन्नई ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ बेहद खराब क्षेत्ररक्षरण किया और अभिषेक शर्मा को दो बार जीवनदान दिए। शर्मा ने प्रियम गर्ग के साथ 77 रन की साझेदारी करके हैदराबाद को पांच विकेट पर 164 रन तक पहुंचाया। जवाब में तीन बार की चैंपियन चेन्नई पांच विकेट पर 157 रन ही बना सकी।

47 रन बनाकर नाबाद रहने वाले धोनी ने कहा, ‘मैं कई गेंदों पर खुलकर नहीं खेल सका। शायद कुछ ज्यादा ही कोशिश कर रहा था। मुझे कोई परेशानी नहीं है लेकिन इस तरह की गर्मी में गला बार बार सूखता ही है।’

उन्होंने कहा, ‘हमने लगातार तीन मैच शायद कभी नहीं हारे। हमें गलतियों को सुधारना होगा। बार बार एक जैसी गलतियां नहीं कर सकते। कैच छूटे, नोबॉल डाली गई। हम कुल मिलाकर बेहतर खेल सकते थे। अगर यह नॉकआउट मैच होता तो कैच छूटना कितना भारी पड़ सकता था।’

ये भी पढ़े :

# IPL 2020 : मैच में चमके हैदराबाद के ये 5 युवा सितारे, चेन्नई को किया हार से दूर

# CSK Vs SRH : चेन्नई ने बनाई हैट्रिक की हार, मैदान पर दिखी धोनी की थकान

# CSK vs SRH : हैदराबाद ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी, अंबाती रायडू, ड्वेन ब्रावो और शार्दुल ठाकुर की हुई वापसी

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com