IPL 2020 : माही मार रहा हैं! प्रैक्टिस मैच में धोनी के इस शानदार सिक्स को देख रह जाएंगे हैरान
By: Ankur Fri, 11 Sept 2020 1:36:48
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 13वें संस्करण का आगाज 19 सितंबर को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच होने वाले मैच से होने जा रहा हैं। दोनों टीम प्रैक्टिस के दौरान पसीना भी खूब बहा रही हैं। इसी प्रैक्टिस का एक विडियो चेन्नई सुपर किंग्स द्वारा शेयर किया गया हैं जिसमें कैप्टन कूल महेंद्र सिंह धोनी शानदार सिक्स मारते हुए नजर आ रहे हैं।
सलामी बल्लेबाज मुरली विजय जो लॉन्ग ऑन पर फील्डिंग कर रहे थे, इस शॉट की खुलकर तारीफ की। विजय कहते हैं, 'क्या यह ताकत थी? क्या यह ताकत थी या टाइमिंग? यह शानदार टाइमिंग थी- बैट स्पीड, स्विंग, यह गिफ्टेड। गेंदबाज इसमें ज्यादाकुछ नहीं कर सकते। मुझे उनके लिए दुख हो रहा है।'
All you've got to do is watch this little video till the end and keep looping it. 🦁💛 #WhistlePodu #YelloveGame @msdhoni @mvj888 @russcsk pic.twitter.com/Yz5f1DQbOV
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) September 10, 2020
चेन्नई सुपर किंग्स को हाल के दिनों में कई परेशानियों का सामना करना पड़ा है। उपकप्तान सुरेश रैना और अनुभवी ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने निजी कारणों का हवाला देते हुए टूर्नमेंट से अपना नाम वापस ले लिया है। इन दो बड़े नामों की गैर-मौजूदगी में कप्तान धोनी की भूमिका काफी बढ़ जाती है। धोनी भले ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हों लेकिन इस तरह की प्रैक्टिस दिखा रही है कि वह फिट हैं और पूरी फॉर्म में हैं।
चेन्नई सुपर किंग्स ने हालांकि अभी तक हरभजन सिंह और सुरेश रैना का रिप्लेसमेंट का ऐलान नहीं किया है। हालांकि इस बीच रैना के वापसी की भी अटकलें हैं। पर, टीम प्रबंधन की ओर से इस पर कोई पुष्टि नहीं की गई है।
ये भी पढ़े :
# भायखला जेल में ये है रिया चक्रवर्ती का डेली रूटीन
# शिवसेना पर कंगना की मां ने बोला हमला- 'इनके घर में बेटियां नहीं हैं क्या'
# जेल में ही रहेंगी रिया चक्रवर्ती, जमानत याचिका खारिज
# बाल ठाकरे को भी डर था कि शिवसेना एक दिन कांग्रेस बन जाएगी : कंगना