केजरीवाल सरकार में मंत्री राजकुमार आनंद पर ED ने कसा शिकंजा, घर समेत 9 प्रतिष्ठानों पर की छापेमारी

By: Rajesh Bhagtani Thu, 02 Nov 2023 1:05:36

केजरीवाल सरकार में मंत्री राजकुमार आनंद पर ED ने कसा शिकंजा, घर समेत 9 प्रतिष्ठानों पर की छापेमारी

नई दिल्ली। आप सरकार को परेशान करने में लगी ED ने आज सुबह पूछताछ के लिए मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल को बुलाया था, लेकिन केजरीवाल वहाँ नहीं पहुँचे। लगभग 6 महीने पहले सीबीआई ने भी मुख्यमंत्री केजरीवाल से पूछताछ की थी। केजरीवाल को समन जारी करने के साथ ही ED ने दिल्ली सरकार में समाज कल्याण मंत्री राजकुमार आनन्द पर अपना शिकंजा कस दिया। प्रवर्तन निदेशालय ने आनंद कुमार के घर समेत 9 प्रतिष्ठान पर छापेमारी कर दी है।

57 साल के राज कुमार आनंद दिल्ली के पटेल नगर से विधायक हैं और दिल्ली सरकार में समाज कल्याण मंत्री हैं। ईडी राजकुमार आनन्द पर भी दिल्ली शराब घोटाला मामले में कार्रवाई कर रही है।

सामने आया AAP का बयान

मंत्री आनंद के घर और प्रतिष्ठानों पर ईडी की रेड पर आम आदमी पार्टी का बयान सामने आया है। आप मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा, ‘राज कुमार आनंद की गलती यह है कि वह आप विधायक हैं और पार्टी से मंत्री हैं। ब्रिटिश काल में भी अगर आपको किसी के घर की तलाशी लेनी होती थी, तो आपको कोर्ट से सर्च वारंट की जरूरत पड़ती थी। अंग्रेज भी मानते थे कि अगर आप पुलिस या किसी एजेंसी को किसी के घर में घुसकर तलाशी लेने का अधिकार दे देंगे तो दहशत का माहौल हो जाएगा। कोर्ट सर्च वारंट देता था लेकिन आज ईडी को कोर्ट वारंट की जरूरत नहीं है, ईडी अधिकारी तय करते हैं कि किसके घर पर छापेमारी करनी है। छापेमारी केवल विपक्षी नेताओं के परिसरों पर की जाती है।’

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com