न्यूज़
Trending: Bigg Boss 19 Tejashwi Yadav Jyotish Sawan Donald Trump Narendra Modi Rahul Gandhi

मध्य प्रदेश : कोरोना के 865 नए मामले सामने आए, 13 संक्रमितों की मौत

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) मे पिछले 24 घंटे में कोरोना के संकरण के 865 नए मामले सामने आए और 13 मरीजों की मौत भी हुई है। शनिवार को मिले मामलों के बाद प्रदेश में मरीजों की कुल संख्या 1,76,468 तक पहुंच गयी।

Posts by : Priyanka Maheshwari | Updated on: Sun, 08 Nov 2020 2:10:04

मध्य प्रदेश : कोरोना के 865 नए मामले सामने आए, 13 संक्रमितों की मौत

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) मे पिछले 24 घंटे में कोरोना के संकरण के 865 नए मामले सामने आए और 13 मरीजों की मौत भी हुई है। शनिवार को मिले मामलों के बाद प्रदेश में मरीजों की कुल संख्या 1,76,468 तक पहुंच गयी। वहीं, जान गवाने वालों की संख्या बढ़कर 3,017 हो गयी है। मध्य प्रदेश के एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया, 'पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण से इंदौर (Indore) में तीन, राजगढ़ व रतलाम में दो-दो, तथा भोपाल, जबलपुर, ग्वालियर, मुरैना, बैतूल एवं आगर-मालवा में एक-एक मरीज की मौत की पुष्टि हुई है।'

उन्होंने बताया, 'राज्य में अब तक कोरोना वायरस से सबसे अधिक 690 लोगों की मौत इंदौर में हुई है, जबकि भोपाल में 488, उज्जैन में 97, सागर में 125, जबलपुर में 210 एवं ग्वालियर में 167 लोगों की मौत हुई हैं। बाकी मौतें अन्य जिलों में हुई हैं।'

अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में शनिवार को कोविड-19 के 173 नये मामले भोपाल जिले में आये हैं, जबकि इंदौर में 81, जबलपुर में 31 एवं ग्वालियर में 81 नये मामले आये। उन्होंने बताया कि प्रदेश में कुल 1,76,468 संक्रमितों में से अब तक 1,65,715 मरीज स्वस्थ होकर घर चले गये हैं और 7,736 मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। उन्होंने बताया कि शनिवार को 792 रोगियों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई।

मध्य प्रदेश के एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया, 'पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण से इन्दौर, भोपाल, जबलपुर एवं राजगढ़ में दो-दो तथा सागर, बैतूल, खंडवा एवं दमोह में एक-एक मरीज की मौत की पुष्टि हुई है।'