सत्ता बचाने के लिए जादू टोने का सहारा ले रही इमरान खान की पत्नी बुशरा बीबी, जिंदा जलाए जा रहे मुर्गे...
By: Priyanka Maheshwari Thu, 31 Mar 2022 12:34:46
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान सरकार की सत्ता से विदाई लगभग तय है। मरान खान की गठबंधन सरकार के दो और दलों ने समर्थन वापस ले लिया है। 7 सांसदों वाले दल MQM-P और 5 सांसदों वाले दल BAP समर्थन वापस ले लिया है। अब PTI गठबंधन घटकर 167 पर सिमट गया है। वहीं, विपक्ष के पास 180 सांसद हैं। बहुमत के लिए 172 सदस्य चाहिए। इस बीच इमरान खान की पत्नी बुशरा बीबी एक बार फिर चर्चा में हैं। विपक्ष का आरोप है कि इमरान खान की तीसरी पत्नी बुशरा इमरान खान की कुर्सी को बचाने के लिए काला जादू कर रही हैं। यहां तक कि वे इमरान खान के घर पर जिंदा मुर्गा भी जला रही हैं।
इमरान खान की पत्नी बुशरा बीबी को पिंकी पीरनी भी कहा जाता है। पाकिस्तान मुस्लिम लीग के नेता शहबाज शरीफ ने हाल ही में दावा किया है कि इमरान खान ने घर बनी गाला में टनों मीट जलाया जा रहा है। वहीं, नवाज शरीफ की बेटी मरयम ने आरोप लगाया था कि हमें पता है कि इमरान खान की सरकार को बचाने के लिए बनी गाला में जादू टोना किया जा रहा है। उधर, पीपीपी पार्टी के नेता बिलावल भुट्टो ने कहा था कि पाकिस्तान में बिना बुशरा बीबी की मर्जी से कोई भी पोस्टिंग तक नहीं होती।
पाकिस्तान के पूर्व पीएम नवाज शरीफ के भाई और अभी पीएम पद के विपक्षी दावेदार शहबाज शरीफ ने बुशरा बीबी पर बड़ा आरोप लगाया। उन्होंने दावा किया कि इमरान खान के बनी गला में कई टन मांस जलाया जा रहा है। उन्होंने कहा, यह दावा मैं पूरी जिम्मेदारी से कर रहा हूं। उन्होंने कहा कि यह स्थिति है। इसके बावजूद इमरान खान रियासत ए मदीना को लेकर बयान दे रहे हैं। शरीफ ने एक टीवी चैनल से बातचीत में कहा कि पाकिस्तान में लोग खाने के लिए मर रहे हैं, बच्चे दूध के लिए तरस रहे हैं। लेकिन बनी गाला में जादू टोने के लिए जिंदा मुर्गे जलाए जा रहे हैं।
बुशरा बीबी पहले भी रह चुकी हैं चर्चा में
यह पहला मौका नहीं है, जब बुशरा बीबी चर्चा में आई हैं। बुशरा बीबी अध्यात्मिक गुरु हैं। उन पर पहले भी जादू टोने के आरोप लगते रहे हैं। पाकिस्तान में आरोप लगते रहे हैं कि इमरान खान उनसे पूछे बिना कोई भी फैसला नहीं करते।
बुशरा बीबी को लेकर पाकिस्तान में कई तरह के दावे किए जाते हैं। बताया जाता है कि उनके पास दो जिन्न हैं, जो कोई भी भविष्यवाणी करने में उनकी मदद करते हैं। जो भी बुशरा बीबी की सलाह लेने आता है, उन्हें उन जिन्न के लिए मीट लाना पड़ता है। हालांकि, कभी भी इन अफवाहों की पुष्टि नहीं हुई है।
आपको बता दे, इमरान खान 2019 में जब न्यूयॉर्क में जनरल असेंबली में जम्मू कश्मीर को लेकर भारत के खिलाफ बयान देकर आए थे, तब उनका पाकिस्तान में काफी स्वागत हुआ था। इस दौरान इमरान खान ने अपने समर्थकों के सामने अपनी पत्नी को धन्यवाद कहा था। उन्होंने कहा था कि मैं खासतौर पर बुशरा बीबी का धन्यवाद कहना चाहता हूं, जिन्होंने यूएम में कश्मीर पर मेरे भाषण के लिए काफी प्रार्थना की है।
इमरान खान ने बुशरा बीबी का चेहरा देखे बिना शादी की थी। डेली मेल से बातचीत के दौरान इमरान खान ने कहा था कि मैंने शादी से पहले बुशरा बीबी का चेहरा नहीं देखा था। मैंने बिना चेहरा देखे, बुशरा बीबी को प्रपोज किया था। इमरान ने बताया था कि वे जब भी बुशरा बीबी से मिलते थे, तब वे अपना चेहरा ढके रहती थीं। उन्होंने बताया था कि उनके घर में रखी पुरानी फोटो से ही बुशरा बीबी के चेहरे का अंदाजा लगाया था।
आपको बता दे, सेना के इशारे पर चलने वाले PML-Q और BAP के समर्थन वापस लेने से स्पष्ट है कि इमरान को सेना से टकराव भारी पड़ा है। पंजाब में इमरान ने मुख्यमंत्री हटाकर PML-Q के परवेज इलाही को CM नॉमिनेट किया है। इससे वहां भी गठबंधन में दरार पड़ गई। नतीजतन पंजाब में भी इमरान की पार्टी की सरकार नहीं बच पाएगी। सेना के आंतरिक मामलों में दखल देना इमरान की सबसे बड़ी भूल रही। पिछले साल ISI चीफ की नियुक्ति से विवाद शुरू हुआ। इमरान तत्कालीन चीफ फैज हमीद को वक्त देना चाहते थे। हालांकि उनको झुकना पड़ा और सेना की पसंद चली। इमरान ISI को सैन्य टुकड़ी का दर्जा देना चाहते थे। खुद को घिरता देख इमरान ने सेना पर सवाल उठाना शुरू कर दिया। उन्होंने सेना के तटस्थ रहने वाले बयान पर कहा, न्यूट्रल सिर्फ जानवर होते हैं। उन्होंने भारतीय सेना की तारीफ भी की।