उत्तराखंड : ईंटों से लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली की चपेट में आए बाइक सवार दो किशोर, एक की मौत, दूसरा घायल

By: Ankur Fri, 06 Aug 2021 9:19:32

उत्तराखंड : ईंटों से लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली की चपेट में आए बाइक सवार दो किशोर, एक की मौत, दूसरा घायल

उत्तराखंड के रुड़की में लक्सर से गांव लौट रहे बाइक सवार दो किशोरों के साथ दर्दनाक हादसा हुआ जिसमें और वे ईंटों से लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली की चपेट में आ गए जिसकी वजह से एक की मौत हो गई जबकि दूसरा घायल हो गया। किसी ने मामले की जानकारी पुलिस और घायलों के परिजनों को दी। सूचना पर पहुंचे परिजनों और ग्रामीणों ने दोनों को लक्सर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। यहां डॉक्टरों ने एक किशोर को मृत घोषित कर दिया। कोतवाली प्रभारी प्रदीप चौहान ने बताया कि शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है और ट्रैक्टर-ट्रॉली को कब्जे में ले लिया।

लक्सर कोतवाली क्षेत्र के कुआं खेड़ा गांव निवासी विपिन (17) पुत्र सुरेश और उसका साथी भुरना गांव निवासी राहुल उर्फ अन्ना शुक्रवार को किसी काम से बाइक से लक्सर आए थे। काम खत्म कर दोनों किशोर बाइक से गांव वापस लौट रहे थे। इसी दौरान उनकी बाइक राजकीय महाविद्यालय के मोड़ पर भुरनी गांव की ओर से लक्सर जा रही ईंटों से लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली की चपेट में आ गई। हादसे में दोनों गंभीर घायल हो गए। मौके पर पहुंचे परिजनों और पुलिस ने दोनों को लक्सर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। यहां डॉक्टरों ने विपिन को मृत घोषित कर दिया जबकि राहुल उर्फ अन्ना का इलाज जारी है। उधर, पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को कब्जे में ले लिया है।

ये भी पढ़े :

# नैनीताल घूमने आए दंपती के साथ हुआ दर्दनाक हादसा, कार खाई में गिरने से दोनों की मौत

# हरियाणा सरकार ओलंपिक में चौथे स्थान पर रहने वाले खिलाड़ी को भी देगी इनाम, 50 लाख रुपये हुए तय

# नाइट वॉक के दौरान तेज रफ्तार कार की टक्कर से बाल-बाल बचे त्रिपुरा CM बिप्लब देब, तीन गिरफ्तार

# जयपुर : युवक के कान में फट गया ब्लूटूथ ईयरफोन और बहने लगा खून, कार्डियक अरेस्ट से गई जान

# First Test : जडेजा बने 5वें भारतीय, गावसकर ने रहाणे-पुजारा को दी यह सलाह! अपनी बैटिंग पर बोले रोहित

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com