8वीं का स्टूडेंट चुपचाप उठा और दौड़कर लगा दी स्कूल की दूसरी मंजिल से छलांग, सिर के बल गिरने से हालत नाजुक

By: Priyanka Maheshwari Fri, 02 Dec 2022 11:07:08

8वीं का स्टूडेंट चुपचाप उठा और दौड़कर लगा दी स्कूल की दूसरी मंजिल से छलांग, सिर के बल गिरने से हालत नाजुक

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में 8वीं कक्षा के छात्र ने स्कूल की दूसरी मंजिला से छलांग लगा दी। सिर के बल गिरने से बच्चे की हालत नाजुक है। स्कूल के डायरेक्टर SN सिंह ने बताया कि छात्र ने कुछ दिन पहले क्लास में दोस्तों के साथ रील बनाई थी। इसकी जानकारी होने पर टीचर ने उसे सजा देते हुए जमीन पर बैठा दिया। साथ ही जिस दिन छात्र को सजा मिली उस दिन उसने होमवर्क भी पूरा नहीं था, जिसे लेकर वह परेशान था। दोबारा सजा न मिले, इसी डर से क्लास से बाहर निकला और दौड़कर दूसरी मंजिल से कूद गया। घटना गुरुवार को बन्नादेवी थाना क्षेत्र के इंग्राहम स्कूल में हुई। इसका खुलासा शुक्रवार को हुआ।

घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। इसमें दिख रहा है कि दूसरी मंजिल पर क्लास में टीचर छात्रों की कॉपी चेक कर रही हैं। उनके बगल में दो छात्र फर्श पर बैठे हैं। इनमें से एक छात्र मयंक अचानक उठता है और रेलिंग से कूद जाता है।

बन्नादेवी थाने के इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार ने बताया- छात्र होमवर्क न करने के कारण डरा हुआ था और उसने डर के कारण ही आत्महत्या की कोशिश की। मामले में टीचर और पांच छात्रों के बयान भी दर्ज किए गए हैं। छात्र जेएन मेडिकल कॉलेज के आईसीयू वार्ड में भर्ती है, जहां उसका इलाज चल रहा है।

इंग्राहम स्कूल के डायरेक्टर एसएन सिंह ने कहा- क्लास में उर्दू की टीचर क्लास ले रही थीं। होमवर्क चेक करने के दौरान मयंक का कुछ होमवर्क अधूरा था। उसे काम पूरा करने को कहा गया और वह काम पूरा कर रहा था। अपना नंबर आता देख वह क्लास से उठकर बाहर आया और दूसरी मंजिल से बीच मैदान में छलांग लगा दी।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com